
अखरोट के फायदे
आजकल हर दूसरा व्यक्ति स्ट्रेस का शिकार है। स्थिति यह है स्ट्रेस दिल और दिमागी बीमारियों का कारण बनता जा रहा है। ऐसे में स्ट्रेस को कंट्रोल करने के लिए ध्यान, मेडिटेशन और एक्सरसाइज़ के साथ अपनी डाइट में अखरोट को भी शामिल करें। अखरोट ब्रेन हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। जर्नल न्यूट्रिएंट्स में प्रकाशित शोध में पाया गया है कि यह ड्राईफ्रूट मानसिक सेहत को बेहतर बनाने में भी कारगर तरीके से काम करता है। चलिए जानते हैं स्ट्रेस में अखरोट खाने से क्या होता है और यह ब्रेन हेल्थ को कैसे सपोर्ट करता है?
तनाव में अखरोट के फायदे:
अखरोट तनाव कम करने और मानसिक स्वास्थ्य सुधारने के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और मेलाटोनिन होता है, जो दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ाते हैं, याददाश्त तेज करते हैं और अच्छी नींद लाने में मदद करते हैं।इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिमाग की कोशिकाओं को स्वस्थ रखते हैं और मेन्टल हेल्थ को बेहतर बनाते हैं, साथ ही सेरोटोनिन के स्तर को संतुलित करते हैं। अध्ययनों से पता चला है कि अखरोट तनाव के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया को बेहतर बना सकते हैं और छात्रों में परीक्षा के तनाव को कम कर सकते हैं।
ये आपके मेटाबोलिज्म को तेज करता है और नींद की गुणवत्ता को बेहर बनाता है। साथ ही इससे अवसाद से जुड़ी भावनाएं कम होती हैं। इसके अलावा अखरोट का ओमेगा -3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स, मेलाटोनिन जो कि नींद बढ़ाने वाला हार्मोन को बढ़ावा देता है और इसके पॉलीफेनोल, फोलेट और विटामिन ई मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद है।
पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं:
रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाना सबसे फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है। रोज़ाना 2-3 अखरोट पर्याप्त होते हैं। आप इन्हें दूध, दही या सलाद में मिलाकर भी खा सकते हैं।
