
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा, ‘आज से अप्रैल तक बंगाल के लिए यह एक अहम समय है क्योंकि तब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। बंगाल में TMC सरकार के पिछले 15 सालों में राज्य ने घुसपैठ के कारण डर, भ्रष्टाचार, कुशासन और नागरिकों के बीच चिंता देखी है।’
बंगाल में बहेगी विकास की गंगा- अमित शाह
अमित शाह ने कहा,’बीजेपी पश्चिम बंगाल के नागरिकों को यह भरोसा दिलाना चाहती है और वादा करती है कि जैसे ही राज्य में बीजेपी सरकार बनेगी, हम बंगाल की विरासत को फिर से जिंदा करेंगे और राज्य में विकास की गंगा बहेगी। हम गरीबों के कल्याण को भी प्राथमिकता देंगे। हम एक नेशनल ग्रिड बनाएंगे जो घुसपैठ को रोकेगा।’
