‘चोरी हुई है क्या’, 300 करोड़ी फिल्म देने वाली हीरोइन के घर पहुंचीं फराह खान, लगा जोर का झटका, नहीं था एक भी फर्नीचर, जमीन पर खिलाया खाना


Adah sharma, farah khan, dilip- India TV Hindi
Image Source : FARAH KHAN VLOG
अदा शर्मा के घर में उनके साथ खाना खाते हुए अदा शर्मा।

साल 2023 में ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को देखने वालों की भीड़ लग गई थी। फिल्म की कमाई उम्मीद से कही ज्यादा थी। फिल्म आलोचनाओं के बीच भी 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर ली। फिल्म की कमाई बजट से कई गुना ज्यादा थी। फिल्म में न कोई स्टार एक्टर था न खास तामझाम, फिल्म की सफलता के पीछे हाथ था लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा का, जो कहानी की नरेटर भी थीं। फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया और इस फिल्म ने अदा शर्मा को अलग पहचान भी दिलाई। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही वो ‘द केरल स्टोरी’ गर्ल कही जाने लगीं। फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने नया घर भी लिया और अब इस घर की झलक सामने आई है, वो भी फराह खान के वीडियो के जरिए, इस घर को देखने के बाद न सिर्फ फराह खान शॉक में हैं, बल्कि दर्शक भी हैरान हैं।

कैसा दिखता है अदा शर्मा का घर?

मुंबई के बांद्रा में समुद्र के सामने बने एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट में आज ‘द केरल स्टोरी’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा रहती हैं। यह वही घर है, जो कभी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का था। हाल ही में फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अदा के इस घर पहुंचीं और अपने यूट्यूब चैनल पर इसका टूर शेयर किया, जिसने देखते ही देखते लोगों का ध्यान खींच लिया। जैसे ही फराह खान अपार्टमेंट में दाखिल होती हैं, उनकी हैरानी साफ नजर आती है। आमतौर पर सेलिब्रिटी घरों में दिखने वाले भारी सोफे, शानदार कॉफी टेबल और महंगे डेकोर यहां नदारद हैं। इसके बजाय लिविंग रूम में सफेद फर्श, ऊंचे आइवरी रंग के पिलर और बड़ी कांच की खिड़कियां हैं, जिन पर लंबे नीले पर्दे लगे हुए हैं। पूरे कमरे में एक अलग ही शांति और खालीपन है। इतना ही नहीं घर में एक भी कुर्सी और फर्नीचर नहीं था, न अलमारियां, न कुर्सी और न ही टेबल, सिर्फ एक बीन बैग ही घर में नजर आया।

क्यों घर में नहीं कोई सामान?

इस सादगी को देखकर फराह खान मजाक में पूछ बैठती हैं, ‘चोरी तो नहीं हो गई?’ उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि इस खालीपन के पीछे अदा की सोच बेहद साफ है। अदा बताती हैं कि कम फर्नीचर वाला घर उन्हें खुलकर जीने की आजादी देता है। वह यहां आसानी से घूम सकती हैं, नाच सकती हैं, रिहर्सल कर सकती हैं और यहां तक कि घर के अंदर खेल भी सकती हैं। उनके लिए यह घर सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि एक ऐसा स्पेस है जहां वह पूरी तरह खुद हो सकती हैं। वो अपनी मां और आजी के साथ इस घर में रहती हैं।

केरल की दिखी घर में झलक

अदा का कहना है कि उन्हें सोफे या कुर्सियों पर बैठने के बजाय फर्श पर बैठना ज्यादा पसंद है। जब मेहमान आते हैं तो वह उनके लिए चटाइयों का इंतजाम करती हैं। यह आदत उनकी जमीनी सोच और सादगी भरी जीवनशैली को दर्शाती है। हालांकि फराह खान के लिए अदा ने एक खास अपवाद रखा और उनके आराम के लिए एक बीन बैग निकाल लिया। वैसे अदा के घर में फराह खान ने भी चटाई पर बैठकर खाना खाया। यही नहीं अदा की किचन भी हाई-फाई नहीं बल्कि सिंपल थी। अदा की रसोई में कोई गैजेट नजर नहीं आया, बल्कि मलियाली रसोई के ट्रेडिशनल पत्थर के बर्तन दिखे। इनमें ही खाना पकाया गया और इसी में फराह खान को सर्व भी किया गया। ये सब देख फराह खान हैरत में थीं। कम फर्नीचर के बावजूद, घर में एक अलग तरह की गर्माहट और व्यक्तित्व झलकता है। अदा के घर के एक कोने में छोटा सा मंदिर बना हुआ था।

ये भी पढ़ें: हाथ में बियर बॉटल लिए घूम रही थीं सचिन तेंदुलकर की लाडली? सारा का ऐसा दिखा अंदाज, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कॉमेंट्स

32 फिल्में करके बनीं सुपरहिट एक्ट्रेस, फिर उतरा बॉलीवुड का खुमार, क्रैक की UPSC परीक्षा और बन गई IAS अधिकारी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *