दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का कहर! 148 फ्लाइट्स कैंसिल, 220 से ज्यादा उड़ानें लेट; यात्री हुए परेशान


कोहरे के चलते दिल्ली...- India TV Paisa

Photo:ANI कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 148 उड़ानें रद्द

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर सर्दियों ने अपनी सख्त मौजूदगी दर्ज करा दी है। मंगलवार रात से छाए घने कोहरे ने बुधवार सुबह आते-आते हालात और खराब कर दिए। कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई, जिसका सीधा असर हवाई, रेल और सड़क यातायात पर देखने को मिला। सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिली, जहां उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 148 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। इनमें 78 आने वाली उड़ाने थी, जबकि 70 उड़ानें यहीं से थी। इसके अलावा 220 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। हालात इतने खराब रहे कि दो उड़ानों को डायवर्ट भी करना पड़ा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) द्वारा संचालित IGI एयरपोर्ट रोजाना करीब 1300 फ्लाइट मूवमेंट्स संभालता है, ऐसे में मौसम की यह मार बड़े स्तर पर असर डालती है।

DIAL ने दी जानकारी

सुबह के समय DIAL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी धीरे-धीरे बेहतर हो रही है, लेकिन कुछ उड़ानों पर अभी भी असर पड़ सकता है। DIAL ने यह भी कहा कि ग्राउंड स्टाफ सभी एयरलाइंस और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर यात्रियों की मदद कर रहा है और टर्मिनल्स पर जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का बयान

वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी स्थिति को लेकर बयान जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में जारी घना कोहरा चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर उड़ान संचालन को प्रभावित कर सकता है। एयरलाइंस को यात्रियों के लिए तय नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें समय पर जानकारी देना, देरी के दौरान सहायता, रीबुकिंग या रिफंड और बैगेज से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं।

ट्रेनें भी लेट

कोहरे का असर सिर्फ हवाई यातायात तक सीमित नहीं रहा। सड़क पर वाहन चालकों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी गई है, जबकि कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *