पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर, सड़क हादसा दिखाने की कोशिश, फिर कैसे खुली पोल? जानें


Maharashtra, crime- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
गढ़चिरौली में मर्डर

गढ़चिरौली: गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पैसा, प्यार और हवस के चक्कर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और बाद में इस वारदात को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की जांच में उनकी पोल खुल गई। पुलिस के सामने दोनों से सच उगल दिया।

यह घटना 30 दिसंबर 2025 की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान दिनेश सूर्यभान डोंगरवार (उम्र 33 वर्ष) के रूप में हुई जो घेवरधा गांव का रहने वाला था।  पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी रेखा डोंगरवार (28 वर्ष) और उसका प्रेमी विश्वा सांगोळे (25 वर्ष, निवासी भरनुली) इस मामले में आरोपी  हैं।

दिनेश और रेखा की इंटरकास्ट मैरिज 

जानकारी के अनुसार दिनेश और रेखा की इंटरकास्ट मैरिज हुई थी जिसके तहत शासन की योजना से उन्हें करीब ढाई लाख रुपये की सहायता राशि मिली थी। बताया जा रहा है कि इसी रकम को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था। पत्नी उस पैसे का आधा हिस्सा मांग रही थी, लेकिन पति पैसे देने से इनकार कर रहा था। यह बात पत्नी रेखा डोंगरवार ने अपने प्रेमी विश्वा सांगोळे को बताई।

झगड़े के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया हमला

बताया जाता है कि 30 दिसंबर की रात प्रेमी विश्वा कराडे घर पर मौजूद था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते गंभीर झगड़े में बदल गई। आरोप है कि गुस्से और साजिश के तहत पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर दिनेश पर हमला किया। पहले चाकू से गले पर वार किया गया, फिर टाइल्स के नुकीले टुकड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने घर में फैले खून को पानी से साफ किया और हत्या को सड़क हादसा दिखाने की साजिश रची। इसके बाद मृतक के शव को टू-व्हीलर पर लेकर कुरखेड़ा शहर से सटे सती नदी क्षेत्र में ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया और बाइक को बगल में गिरा दिया ताकि ऐसा लगे कि सड़क हादसे में मौत हुई हो। लेकिन घर से सती नदी इलाके तक बाइक पर शव को लाने के क्रम में जगह-जगह खून के निशान बिखरे मिले। इस सुराग ने पुलिस के काम को आसान कर दिया।

पुलिस हिरासत में उगले सारे राज

यह वारदात कुरखेड़ा के राणा प्रताप वार्ड, प्रतिभा बोरकर के मकान में किराए से रह रहे दंपती के घर में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कुरखेड़ा पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने सारे राज उगल दिए। दोनों के खिलाफ धारा 103(1), 338(a), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच एसडीपीओ रविंद्र भोसले के मार्गदर्शन में, थानेदार महेंद्र वाघ और उनकी टीम कर रही है।


इस सनसनीखेज वारदात से पूरे कुरखेड़ा शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग इसे रिश्तों और भरोसे को शर्मसार करने वाली घटना बता रहे हैं।

गढ़चिरौली से नरेश सहारे की रिपोर्ट

 

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *