पूर्व NIA चीफ सदानंद दाते को बनाया गया महाराष्ट्र का DGP, आतंकी अजमल कसाब से भिड़े थे


Sadanand Date becomes DGP of Maharashtra- India TV Hindi
Image Source : X/(@ BUREAUCRATSIND)
महाराष्ट्र के DGP बने सदानंद दाते। (फाइल फोटो)

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और पूर्व NIA चीफ सदानंद दाते बने महाराष्ट्र के DGP; महाराष्ट्र सरकार द्वारा औपचारिक आदेश किया गया जारी।

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते को केंद्र सरकार द्वारा उनके मूल कैडर में वापसी की मंजूरी हाल ही में दी गई थी.. सदानंद दाते राज्य आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख रह चुके हैं; और मुंबई में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उनकी कामा अस्पताल में 26/11 के आतंकवादी हमले में अजमल कसाब से भिड़ंत भी हुई थी और वे बाल-बाल बचे थे। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, डीजीपी का न्यूनतम कार्यकाल दो वर्ष का होना चाहिए। रश्मि शुक्ला को जनवरी 2024 में, उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पांच महीने पहले, डीजीपी नियुक्त किया गया था और उन्हें 3 जनवरी, 2026 तक का विस्तार दिया गया था। नियुक्ति के बाद अब सदानंद दाते का कार्यकाल 2027 के अंत तक रहेगा।

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *