
सरदार अयाज सादिक ने एस जयशंकर से मुलाकात की
ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल इस मौके पर भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर आज (31 दिसंबर) ढाका पहुंचे हैं, वहीं पाकिस्तान की तरफ से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक पहुंचे।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन किया। इस मुलाकात की तस्वीर खुद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने शेयर की है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें
यूनुस ने एक्स पर सरदार अयाज सादिक और एस जयशंकर के हाथ मिलाने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया।”
खालिदा जिया का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 80 साल की थीं। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने पुष्टि की कि उनका निधन सुबह 6 बजे ढाका के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ।
जिया लंबे समय से बीमार थीं और 23 नवंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल और फेफड़ों में संक्रमण के कारण 36 दिनों तक उनका इलाज चला। वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, जो गंभीर बीमारियों से लड़ रही थीं। उन्हें लिवर सिरोसिस, गठिया, मधुमेह और किडनी, फेफड़े, दिल और आंखों से संबंधित परेशानियां थीं।
