‘Ikkis’ देख बिलख पड़े शहीद अरुण खेत्रपाल के छोटे भाई, अगस्त्य को कसकर लगाया गले, डायरेक्टर से की ये शिकायत


Ikkis- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PVRCINEMAS_OFFICIAL
अगस्त्य नंदा और मुकेश खेत्रपाल।

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपनी बड़ी पारी के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है और वो भी नए साल के पहले दिन ही। 1 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, जिसमें उनके साथ दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी हैं। फिल्म के निर्देशक नेशनल अवॉर्ड विनर श्रीराम राघवन हैं, जिसकी कहानी सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन से आधारित है, जो देश के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे। हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें अरुण खेत्रपाल के भाई मुकेश भी पहुंचे और फिल्म का रिव्यू किया।

फिल्म देख भावुक हुए अरुण खेत्रपाल के भाई

पीवीआर सिनेमा ने सोशल मीडिया पर ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अरुण खेत्रपाल के छोटे भाई मुकेश खेत्रपाल फिल्म देखते नजर आ रहे हैं। उनके भाव से साफ होता है कि वह ये फिल्म देखते वक्त अपने शहीद भाई को याद करके काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को कसकर गले लगा लिया और फिल्म पर अपना रिव्यू भी साझा किया।

मुकेश खेत्रपाल को कैसी लगी फिल्म?

पीवीआर सिनेमा ने मुकेश खेत्रपाल का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन से कहते हैं- ‘मेरी आपसे ये शिकायत है कि आपने मुझे रुला दिया। आपने वो बातें याद दिला दीं, जो मेरे दिमाग में थीं। मैंने जब उन पलों को स्क्रीन पर देखा तो इतना भावुक हो गया कि अपने आंसू रोक ही नहीं सका और रोने लगा। अब जब मैंने फिल्म देख ली है तो ये बात कह सकता हूं कि हमने फिल्म का जो ट्रेलर देखा था, ये उससे 10 गुना या शायद 20 या 100 गुना बेहतर है। बहुत ही शानदार।’

मुकेश खेत्रपाल ने की अगस्त्य नंदा की तारीफ

मुकेश खेत्रपाल ने आगे अगस्त्य नंदा की तारीफ की और कहा- ‘तुम जो भी हो, मेरे लिए जिंदगीभर अरुण ही बने रहोगे। ये तुमसे कोई नहीं छीन सकता है। तुमने बहुत अच्छा किया है।’ ये कहते हुए उन्होंने बगल में बैठे अगस्त्य नंदा को गले लगा लिया। बता दें, 1 जनवरी को रिलीज हो रही ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी लीड रोल में हैं और इसी के साथ एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। अगस्त्य और सिमर के साथ फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी अहम रोल में हैं।

ये भी पढ़ेंः जब अक्षय खन्ना के लिए लिखी फिल्म ले उड़े आमिर खान, 5 साल पहले किया था शॉकिंग खुलासा, स्क्रिप्ट तक नहीं लगी हाथ

‘बहुत मेहनत की है मैंने’, रणवीर सिंह ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले कही थी ये बात, हमजा बनने के लिए बढ़ाया इतना वजन

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *