
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका और भारत में होने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी मिचेल मार्श को सौंपी गई है, जबकि पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन और कूपर कॉनॉली की वापसी हुई है। ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ हालिया T20I सीरीज में नहीं खेल पाए थे। प्रोविजनल स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है।
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम चयन में भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमने ऐसे खिलाड़ियों का संतुलित ग्रुप चुना है जो श्रीलंका और भारत की अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड तेजी से फिट हो रहे हैं और हमें भरोसा है कि वे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि बेली ने यह भी साफ किया कि यह प्रोविजनल यानी प्रारंभिक स्क्वाड है और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव किए जा सकते हैं।
जेवियर बार्टलेट को मिला मौका
इस बार सिलेक्टर्स ने स्पिन गेंदबाजों को तरजीह दी है। इसी रणनीति के तहत होबार्ट हरिकेन्स के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल ओवेन टीम में जगह नहीं बना पाए। इसके अलावा, मिचेल स्टार्क के T20I क्रिकेट से संन्यास और स्पेंसर जॉनसन की चोट के चलते कोई भी लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज टीम में नहीं चुना गया। तेज गेंदबाज के रूप में जेवियर बार्टलेट को बेन ड्वार्शुइस पर तरजीह दी गई। कूपर कॉनॉली, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले 12 T20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा नहीं लिया था, टीम में सबसे चौंकाने वाला चयन रहे। वहीं मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमान और जेवियर बार्टलेट इस टूर्नामेंट में अपना वर्ल्ड कप डेब्यू कर सकते हैं।
फिटनेस बनी हुई हैं चिंता
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता खिलाड़ियों की फिटनेस है। पैट कमिंस की पीठ की स्कैन रिपोर्ट इस महीने के अंत में आएगी। इसके बाद ही तय होगा कि वह T20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं। जोश हेजलवुड और टिम डेविड हैमस्ट्रिंग चोट से वापसी करने की तैयारी में जुटे हैं। ICC नियमों के अनुसार 31 जनवरी तक टीम में बदलाव संभव हैं।
श्रीलंका में स्पिन का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया अपने सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में खेलेगा, जहां T20I मैचों में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहता है। यही कारण है कि कंगारू टीम ने अतिरिक्त स्पिन विकल्प शामिल किए हैं, हालांकि टीम में बैकअप विकेटकीपर नहीं रखा गया है। वर्ल्ड कप से पहले मिचेल मार्श की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज भी खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया का प्रोविजनल स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के बिना दिल्ली का हुआ बुरा हाल, फिर फ्लॉप हुए पंत, टीम को मिली पहली हार
क्रिस लिन ने इस टी20 टूर्नामेंट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
