‘आने पर असमी और जाने पर मिलेगा बंगाली खाना’, जानें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में फूड पर क्या बोले रेल मंत्री?


vande bharat sleeper train food- India TV Hindi
Image Source : @RAILMININDIA/X
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में फूड पर रेल मंत्री ने बड़ी जानकारी दी।

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि PM मोदी इस महीने के आखिर में गुवाहाटी टू कोलकाता वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये सर्विस अगले 15-20 दिनों में, यानी 18-19 जनवरी के आसपास शुरू हो सकती है। हमने पीएम मोदी से इसके लिए अपील की है। मैं अगले 2-3 दिन में सटीक तारीख का ऐलान करूंगा। साथ ही उन्होंने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मिलने वाले खाने पर भी बात की। उन्होंने असमी और बंगाली खाने के बारे में बताया।

फूड मेन्यू पर रेल मंत्री का बयान

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘जो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से आएगी उसमें असमी फूड होगा और जो ट्रेन कोलकाता से निकलेगी उसमें बांग्ला फूड होगा।’

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की क्षमता

उन्होंने आगे कहा कि 16 डिब्बों वाली इस स्लीपर ट्रेन की यात्री क्षमता 823 है। इसकी डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हालांकि, फिलहाल ये वंदे भारत दोनों शहरों के बीच 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी और असम-पश्चिम बंगाल के तमाम जिलों को कवर करेगी।

हवाई यात्रा के मुकाबले कितना है किराया?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस डेवलपमेंट को देश के लिए अहम उपलब्धि बताते हुए कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के टिकट का किराया एयर ट्रैवल के मुकाबले काफी कम होगा। वंदे भारत में थर्ड एसी का किराया भोजन समेत करीब 2 हजार 300 रुपये, सेकंड एसी का करीब 3 हजार रुपये और फर्स्ट एसी का लगभग 3 हजार 600 रुपये होगा। ये किराए मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं। गुवाहाटी-कोलकाता एयर ट्रैवल का किराया लगभग 6 से 8 हजार रुपये है।

वंदे भारत में कितने हैं थर्ड एसी के डिब्बे?

रेल मंत्री बोले कि 16 डिब्बों वाली इस स्लीपर ट्रेन में 11 डिब्बे थर्ड एसी, 4 डिब्बे सेकंड एसी और एक डिब्बा फर्स्ट एसी का है। ट्रेन की कुल 823 सीटों में से 611 थर्ड एसी में, 188 सेकंड एसी में और 24 फर्स्ट एसी में हैं।

ये भी पढ़ें-

बेल्लारी में बवाल! बैनर लगाने के लिए आपस में भिड़े दो विधायकों के समर्थक, जमकर हुई पत्थरबाजी और फायरिंग

बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति पर धारदार हथियारों से हमला, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पढ़ें पूरा मामला

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *