पत्नी, भाई-भाभी, बेटा-बहू सबको टिकट; BMC चुनाव में ‘परिवार पहले’ की राजनीति कैसे बदल रही समीकरण?


nawab malik rahul narvekar- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO)
नवाब मलिक, राहुल नार्वेकर और एकनाथ शिंदे

मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावी पटल पर इस बार राजनीति का एक मुख्य रूप “परिवार पहले” (Family-First) राजनीति का उभार है। 15 जनवरी को होने वाले BMC चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया के बंद होते ही यह स्पष्ट हो गया है कि कम से कम 43 नेताओं ने अपने परिवार के सदस्यों को टिकट दिलाया है, जिससे राजनीतिक वंश की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

राजनीतिक वंश और BMC टिकटों का बड़ा आंकड़ा

मुंबई में इस बार चुनावी टिकटों का बंटवारा पारिवारिक रिश्तों के आधार पर काफी व्यापक रूप ले चुका है। कम से कम 43 नेताओं ने अपने करीबी रिश्तेदारों बच्चों, पत्नियों, भाइयों, बहनों और अन्य रिश्तेदारों को टिकट सुरक्षित किए हैं। 

इन 43 नेताओं में प्रमुख नाम हैं-

  1. बीजेपी के विधायक राहुल नार्वेकर, 3 टिकट अपने परिवार के लिए।
  2. कांग्रेस के विधायक असलम शेख, 3 टिकट अपने परिवार के लिए।
  3. पूर्व एनसीपी विधायक नवाब मलिक 3 टिकट श्रेणी में शामिल।

अधिकतर नेताओं ने अपने प्रभाव और परिचित वोटबैंक की ताकत के बल पर अपने परिवारों को टिकट दिलाए, चाहे पार्टी कार्यकर्ताओं का अनुभव या वरिष्ठता कम हो। 

कौन-किन रिश्तेदारों को मैदान में उतार रहा है?

शिवसेना (शिंदे-गुट)

  • दीप्ति वाइकार- सांसद रविंद्र वाइकार की बेटी, वार्ड 73 (आंधेरी ईस्ट) से चुनाव लड़ रही हैं।
  • रविंद्र वाइकार पहले 4 बार BMC में कॉर्पोरेटर रहे, बाद में विधायक और अब सांसद हैं।
  • दिलीप लांडे जो की विधायक हैं उनकी पत्नी शैला लांडे को वार्ड नंबर 163 से उम्मीदवारी।
  • अशोक पाटिल भांडुप से विधायक हैं उनके बेटे रुपेश पाटिल को 113 नंबर वार्ड से उम्मीदवारी।
  • सदा सरवणकर शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता और विधायक के बेटे समाधान को 194 और बेटी प्रिया को 191 वार्ड नंबर से उम्मीदवारी।

बीजेपी

राहुल नार्वेकर के परिवार से जुड़े तीन टिकट:

  • मकरंद नार्वेकर (भाई)- वार्ड 226
  • हार्षिता नार्वेकर (भाभी/भाई की पत्नी) – वार्ड 227
  • डॉ. गौरवी शिवालकर (कजिन/चचेरी बहन) -वार्ड 227
  • नील सोमैया -पूर्व सांसद किरिट सोमैया के बेटे, मलुंड (वार्ड 107) से चुनाव जीत भी गए हैं… क्योंकि तकनीकी कारणों से विरोधी पार्टी के कैंडिडेट का नामांकन रद्द हो गया।
  • बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर के भाई प्रकाश दरेकर को वार्ड 3 से उम्मीदवारी।
  • बीजेपी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष अमित साटम के साले को वार्ड नंबर 68 से उम्मीदवारी।

कांग्रेस

कांग्रेस ने भी कई परिवार के नामों को टिकट दिया है-

  • असलम शेख (MLA, मालाड)
  • हैदर शेख (बेटा) – वार्ड 34
  • क़मर जहान सिद्दीकी (बहन) – वार्ड 33
  • सैफ़ अहमद ख़ान (दामाद) -वार्ड 62 (आंधेरी वेस्ट)
  • आरीफ नसीम खान (पूर्व मंत्री) के बेटे आमिर खान – वार्ड 162 (कुर्ला)
  • मोसिन हादिर के बेटे सुफ़ियान हादिर -वार्ड 65
  • मेहेर हादिर (पत्नी) – वार्ड 66
  • चंद्रकांत हंडोरे की बेटी प्रज्योति को वार्ड नंबर 140 से उम्मीदवारी।

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट:

  • मौजूदा विधायक संजय दिना पाटील की बेटी राजूल को 114 नंबर वार्ड से उम्मीदवारी…
  • सुनील प्रभु के बेटे अंकित को वार्ड नंबर 54 से उम्मीदवारी
  • विधायक मनोज जमसुतकर की पत्नी सोनम को वार्ड नंबर 210 से उम्मीदवारी दी गई है।

बीजेपी ने खुद को पारंपरिक वंशवाद विरोधी पार्टी के रूप में पेश किया है, लेकिन इस बार उसने भी कई मामलों में अपने नीतिगत रुख को तोड़ा। राहुल नार्वेकर के परिवार वालों को टिकट देने की अनुमति दी लेकिन कुछ नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने से इनकार भी किया है जैसे मंत्री आशीष शेलार के भाई विनोद शेलार, विधायक मनीषा चौधरी की बेटी अंकिता, विधायक विद्या ठाकुर के बेटे दीपक, MLC राजहंस सिंह के बेटे नितेश पूर्व MLC विजय गिरकर की बेटी क्रान को टिकट नहीं मिला। 

यह भी पढ़ें-

पति ने की बीजेपी से बगावत, तो घर छोड़ मायके चली गईं पूर्व मेयर; वहीं से करेंगी चुनाव प्रचार

मुंबई में मेयर की लड़ाई सांप-बिच्छू तक क्यों आई? नितेश राणे और वारिस पठान के बीच ठनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *