
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
आज के समय में अधिकतर लोग अपनी गाड़ियों में डैशकैम लगवाकर रखते हैं और ड्राइविंग के समय उन्हें ऑन रखते हैं। कई बार उन कैमरों में कुछ ऐसा दिख जाता है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होती है और ऐसे वीडियो को वो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर देते हैं। अब इंटरनेट पर बैठी जनता का भी ध्यान अगर उन वीडियो की तरफ चला जाता है तो फिर वो वीडियो वायरल हो ही जाते हैं। आपने भी अपनी फीड पर ऐसे खूब सारे वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर गाड़ियां अच्छी-खासी स्पीड में चल रही हैं। अब जिस गाड़ी से वीडियो रिकॉर्ड हुआ है, उसके आगे एक गाड़ी चल रही है और वो लेफ्ट वाली लेन में चल रही है। तभी नजर आता है कि उस गाड़ी के सामने से एक गाड़ी आती है और दोनों में से कई भी नहीं रोकता है। अचानक जब दोनों करीब आ जाते हैं तो इधर से जा रहा बंदा अचानक और काफी तेजी से गाड़ी को दाहिने वाली लेन में कर लेता है। अब यह वीडियो किस देश का है, यह तो नहीं बताया गया है मगर वीडियो अब वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, ‘साक्षात यमराज दिख गए होंगे।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये स्टंट था, अचानक से नहीं हुआ। दूसरे यूजर ने लिखा- कसम से हार्ट अटैक आ गया होगा, हमारे साथ हुआ था, बाइक वाला सामने से। तीसरे यूजर ने लिखा- वो गलत लेन में चला रहा था, उसने यमराज को न्यौता दिया। चौथे यूजर ने लिखा- कंट्रोल बहुत अच्छे से किया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
भारत का इकलौता स्टेशन जहां से निकलते हैं सबसे ज्यादा रूट, नाम तो जरूर सुना होगा
