युवती ने नए साल पर मिठाई के बहाने बुलाया और प्राइवेट पार्ट पर बोल दिया हमला, चौंकाने वाली है वजह


Mumbai knife attack- India TV Hindi
Image Source : PEXELS (प्रतीकात्मक फोटो)
युवती के साथ प्रेम संबंध तोड़ना शख्स को पड़ा भारी।

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वाकोला पुलिस स्टेशन इलाके से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां नए साल के मौके पर 25 साल की युवती ने 44 साल के शख्स के प्राइवेट पार्ट पर किचन नाइफ के साथ हमला बोल दिया। इस घटना में शख्स को गंभीर चोट आई है। जान लें कि शख्स ने हाल में युवती के साथ अपना प्रेम संबंध खत्म किया था। जिसके बाद युवती ने नए साल के मौके पर शख्स को अपने घर बुलाया और किचन नाइफ से उसके प्राइवेट पार्ट पर अटैक कर दिया।

पीड़ित और आरोपी, दोनों हैं शादीशुदा

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में शख्स को गंभीर चोट लग गई है। उसे मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की तरफ से दर्ज की गई FIR के अनुसार, पीड़ित शख्स मुंबई के कलिना सांताक्रुज इलाके में अपने भाई और दो बेटों के साथ रहता है। उसके साथ उसके गांव वाला एक दोस्त भी रह रहा है। पीड़ित का अपनी बहन की ननद के साथ पिछले कुछ साल से अफेयर चल रहा था। हालांकि, दोनों शादीशुदा थे और अपने-अपने बच्चों के साथ रह रहे थे।

युवती से शख्स ने क्यों किया था ब्रेकअप?

इस मामले में पीड़ित की तरफ से पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया कि आरोपी महिला उसे बार-बार अपनी पत्नी को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए कहती थी, जिसको लेकर उन दोनों के परिवारों में कई बार झगड़ा भी हुआ था। इसलिए वह परेशान होकर नवंबर के महीने में बिहार चला गया। उस वक्त भी आरोपी महिला बार-बार फोन करके शख्स को मुंबई आने के लिए धमकाती थी।

पीड़ित से किस बात पर नाराज हुई युवती?

लेकिन शख्स ने कई बार महिला को अवॉइड किया और जब वह 19 दिसंबर को मुंबई आया, उस वक्त भी उसने महिला से कोई मुलाकात नहीं की। फिर 24 दिसंबर को उनकी मुलाकात हुई और तब महिला ने इस शख्स से सवाल भी किया कि वह उससे मिलने क्यों नहीं आता। तब शख्स ने समझाया कि उन दोनों के बच्चे हैं, और वह जो कर रहे हैं वह गलत है।

नए साल पर बुलाकर चाकू से बोला हमला

इसके बाद, 1 जनवरी की रात महिला ने शख्स को देर रात फोन करके अपने घर बुलाया और कहा कि नए साल का मौका है, वह उसके लिए मिठाई लाई है। इसके बाद घर पहुंचने पर दोनों के बीच बातचीत हुई। पीड़ित शख्स के बयान के मुताबिक, महिला ने इस दौरान उसके प्राइवेट पार्ट पर किचन नाइफ से हमला किया। इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की टीम आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें-

बेल्लारी में बवाल! बैनर लगाने के लिए आपस में भिड़े दो विधायकों के समर्थक, जमकर हुई पत्थरबाजी और फायरिंग

बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति पर धारदार हथियारों से हमला, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पढ़ें पूरा मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *