
धर्मेंद्र को यादकर भावुक हुए सनी देओल
सनी देओल, जो जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दिखाई देंगे। वह जैसलमेर में 1997 की फिल्म बॉर्डर से संदेशे आते है की रीमेक ‘घर कब आओगे’ के ग्रैंड लॉन्च का हिस्सा बने। इस इवेंट के दौरान, अभिनेता ने एक इमोशनल कर देने वाला खुलासा किया और बताया कैसे उनके दिवंगत पिता धर्मेंद्र ने उन्हें यह फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने पिता की 1964 की वॉर ड्रामा ‘हकीकत’ के बारे में बात करते हुए, बचपन की यादें शेयर कीं और उन्होंने बॉर्डर बनाने का फैसला किया।
धर्मेंद्र को यादकर भावुक हुए सनी देओल
‘घर कब आओगे’ इवेंट से सनी देओल का एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आगे सनी ने कहा, ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल पाऊंगा, मेरा दिमाग हिल गया है…’ वह अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र के बारे में बात करते वक्त रो पड़ते हैं, जिनका 24 नवंबर, 2025 को निधन हो गया था। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के इवेट के दौरान नम आंखों के साथ पहुंचे थे।
सनी देओल ने बताया कि बॉर्डर का युवाओं पर क्या असर हुआ
सनी देओल ने यह भी बताया कि कैसे फिल्म ‘बॉर्डर’ ने अनगिनत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वह जहां भी जाते हैं। कई सैनिक उन्हें बताते हैं कि उन्होंने उनकी फिल्म देखने के बाद सेना में शामिल होने का फैसला किया।
बॉर्डर 2 कब होगी रिलीज
सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा की यह वॉर एक्शन गणतंत्र दिवस के पहले 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘बॉर्डर 2’ 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। यह फिल्म थल सेना और वायु सेना के योगदान को दिखाएगी, जिसका पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होते ही छा गया है। ‘घर कब आओगे’ गाने को 02 जनवरी, 2026 को जैसलमेर के तनोट माता मंदिर के पास लॉन्च किया गया था।
ये भी पढे़ं-
थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ का ट्रेलर कब होगा रिलीज? जानें सही दिन और समय
‘इक्कीस‘ की कमाई में आई भारी गिरावट, अगस्त्य नंदा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
