महाराष्ट्र: ‘भले ही तिजोरी की चाबी तुम्हारे पास है, लेकिन याद रखना…’, BJP नेता ने अजित पवार को दी कड़ी चेतावनी


महायुति में टकराव- India TV Hindi
Image Source : REPORTER AND ANI
महायुति में टकराव

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव से पहले महायुति गठबंधन में सब ठीक नहीं चल रहा है। महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार की आजकल भाजपा के खिलाफ बयानबाजी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अजित पवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्हें चेतावनी दे डाली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और देवेंद्र फडणवीस के करीबी और सरकार में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने अजित पवार को चेतावनी देते हुए कहा, भले ही तिजोरी(वित्त मंत्रालय) की चाभी तुम्हारे पास है लेकिन याद रखना तिजोरी का मालिक हमारे पास है।




तिजोरी का मालिक हमारे पास है….बोले चंद्रकांत पाटिल

पाटिल ने कहा, हमारे पास मुख्यमंत्री है और गृह मंत्री भी, इसलिए हमें हल्के में मत लो। इसमें अहम बात ये है कि मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने अजित पवार के खिलाफ ये बातें देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में कही।सांगली जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रकांत पाटिल ने कहा, नगर पालिका चुनाव में हम पर आरोप करने वाले व्यक्ति(अजित पवार) ने कहा की तिजोरी की चाबी हमारे पास है। मैंने भोर की जनसभा में जो कहा था वह बहुत प्रचलित हुआ कि भले ही तिजोरी की चाबी आपके पास हो लेकिन तिजोरी का मालिक हमारे पास है।

देखें वीडियो

चंद्रकांत पाटिल ने कहा, अब मैं यह कहूंगा कि  (अजित पवार की नकल उतारते हुए) ” ये घर जाना है क्या..ऐसा कहने वालों को मैं यह कहूंगा कि मुख्यमंत्री पद भी हमारे पास है और गृहमंत्री भी हमारे पास है इसीलिए ज्यादा दम मत दो और हमें हल्के में भी मत लो।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *