सरकार की चेतावनी, गलती से भी डायल न करें ये नंबर, बैंक अकाउंट होगा खाली, जानें कैसे बचें


USSD Scam- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
सरकार की चेतावनी

सरकार ने एक नए तरीके के स्कैम को लेकर चेतावनी दी है। गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी I4C ने हैकर्स द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर यह चेतावनी जारी की है। स्कैमर्स आपको डिलीवरी एजेंट, कुरियर या अन्य सर्विस के नाम से कॉल करके चूना लगा सकते हैं। वो कुछ खास नंबर को डायल करने के लिए कहेंगे, इसके बाद आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देंगे। सरकार ने लोगों को इस तरह से फ्रॉड से बचने के लिए कहा है। इसके अलावा लोगों को इस तरह से स्कैम को तुरंत रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है।

USSD Scam

सरकार ने लोगों को नए तरीके के USSD स्कैम से बचने के लिए कहा है और गलती से भी कुछ नंबर डायल नहीं करने के लिए कहा है। यह नंबर आपके फोन पर आने वाले सभी कॉल्स को हैकर के नंबर पर ट्रांसफर कर देगा और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। USSD यानी अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा को एक खास सर्विस है, जिसके जरिए यूजर्स मोबाइल से जुड़ी कई सुविधाएं ले सकते हैं। यह सर्विस बिना इंटरनेट के काम करता है।

हैकर्स आपको कुल USSD कोड डायल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डायल करने के लिए कहेंगे। इस तरीके से आपके फोन पर आने वाले कॉल्स हैकर्स के नंबर पर आने लगेंगे। डिलीवरी एजेंट या कुरियर वाले के नाम से आपको कॉल किया जाएगा। फिर नेटवर्क की दिक्कत बताकर नए नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाएगा। कई लोग हैकर्स की बातों में आकर इन नंबरों पर डायल कर देते है।

गलती से डायल न करें ये नंबर

*21*मोबाइल नंबर#


*67*मोबाइल नंबर#

*61*मोबाइल नंबर#

*62*मोबाइल नंबर#

ये वो स्पेशल नंबर हैं, जिन्हें डायल करने के बाद आपके मोबाइल नंबर के कॉल्स हैकर्स के पास जाने लगेंगे। इन नंबरों के साथ आप किसी भी मोबाइल नंबर को डायल करने से बचें। अगर, आपने गलती से इन नंबरों को डायल कर दिया है, तो तुरंत ##002# डायल कर दें। ऐसा करने से आपके नंबर पर लगे सभी कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएंगे। साथ ही, आपको संचार साथी ऐप या वेबसाइट पर इसे रिपोर्ट करना होगा। फीचर फोन यूजर 1930 पर कॉल करके किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड को रिपोर्ट कर सकते हैं।

ये भी पढें – 

2026 में नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार, अपने फोन में ऑन कर लें ये दो सेटिंग्स

UIDAI दे रहा है 2 लाख रुपये जीतने का मौका, जानें कैसे करें रजिस्टर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *