2026 में रिलीज होंगे इन 8 फिल्मों के सीक्वल, बड़े पर्दे पर लौटेंगे ये पुराने किरदार, साउथ का भी होगा धमाका


upcoming 8 movie sequels- India TV Hindi
Image Source : INS/@VARUNDVN,PVRCINEMAS_OFFICIAL,ONAFRI
बॉर्डर 2, जेलर 2, दृश्यम 3

2026 भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास साल होने वाला है क्योंकि कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल थिएटर में रिलीज होने जा रहे हैं। फैंस अपनी पसंदीदा कहानियों और किरदारों को बड़े पर्दे पर फिर से देख पाएंगे, जो धमाकेदार वापस से तहलका मचाने को तैयार हैं। ‘बॉर्डर 2’ अपने इमोशनल वॉर ड्रामा को लेकर चर्चा में बना हुआ, जबकि ‘दृश्यम 3’ में एक बार फिर विजय सालगांवकर का नया धमाका होने वाला है। पुरानी यादों और नए ट्विस्ट के साथ, ये सीक्वल फिल्म प्रेमियों के लिए रोमांचक मनोरंजन का वादा करते हैं। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ और रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ जैसी फिल्में भी इसी लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।

बॉर्डर 2:

1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। सनी देओल एक इंडियन आर्मी ऑफिसर के रूप में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं। ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस के पहले 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मर्दानी 3:
रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ में पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में धांसू वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उम्मीद है कि यह फिल्म सीरीज के रियलिस्टिक स्टाइल को बनाए रखते हुए ज्यादा डार्क और इंटेंस होगी। यह 27 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी।

धुरंधर 2:
रणवीर सिंह 2026 में ‘धुरंधर 2’ के साथ वापसी करेंगे। यह स्पाई थ्रिलर सीक्वल पहले पार्ट से ज्यादा एक्शन और सस्पेंस का वादा करता है। फिल्म 19 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाली है।

जेलर 2:
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ‘जेलर 2’ में एक बार फिर दमदार एक्शन रोल में नजर आएंगे। फिल्म में रम्या कृष्णन और योगी बाबू के साथ-साथ एस जे सूर्या और सूरज वेंजारामूडु जैसे नए कलाकार भी शामिल हैं। ‘जेलर 2’ 12 जून, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

भेड़िया 2:
‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद, वरुण धवन भेड़िया के रूप में वापसी कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘थमा’ में कैमियो रोल में देखा गया था। फिल्म के 14 अगस्त, 2026 के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं हुई है।

दृश्यम 3:
अजय देवगन की यह सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। वह इस सस्पेंस थ्रिलर में एक बार फिर विजय सालगांवकर का किरदार निभाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पॉइलर से बचने के लिए हिंदी और मलयालम वर्जन एक साथ रिलीज हो सकते हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 को रिलीज होने वाली है। इतना ही नहीं साउथ एक्टर मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

धमाल 4:
अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी स्टारर ‘धमाल 4’ के लिए एक साथ आ रहे हैं। यह फिल्म उसी कॉमेडी और मस्ती का वादा करती है, जो फैंस को पसंद है। यह ईद 2026 पर रिलीज होगी।

आवारापन 2:
इमरान हाशमी की रोमांटिक-ड्रामा ‘आवारापन 2’ में अपने सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक के साथ वापसी करेंगे। लगभग 20 साल बाद, फैंस उन्हें इंटेंस लुक में देखेंगे। फिल्म के 3 अप्रैल, 2026 को रिलीज होने की उम्मीद है।

ये भी पढे़ं-

‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद कपूर नहीं ये सुपरस्टार था पहली पसंद, इस वजह से ठुकराया ऑफर, संदीप वांगा ने किया खुलासा

मिस इंडिया का टैग करियर के लिए बना रुकावट, एक्टिंग ही नहीं प्लेन उड़ाने में भी हैं माहिर, कहलाई ‘ब्यूटी विद ब्रेन’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *