इम्तियाज भट्ट और विजय कुमार की ‘तपोभूमिः आखिरी सलाम’ का ऐलान, J&K पुलिस के बलिदान पर बनी फिल्म, कब होगी रिलीज?


imtiyaz bhat- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IMTIYAZBHAT
इम्तियाज भट्ट और विजय कुमार की ‘तपोभूमिः आखिरी सलाम’ का ऐलान

भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान पर बनी फिल्में हमेशा ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती आई हैं, जिसके चलते समय-समय पर हिंदी सिनेमा में ऐसी फिल्में बनती रही हैं। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बनी ‘इक्कीस’ की धूम है, जिसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। वहीं आने वाले समय में गणतंत्र दिवस के मौके पर सनी देओल की ‘गदर 2’ दहाड़ के लिए तैयार है। इस बीच जम्मू और कश्मीर पुलिस के बलिदान से प्रेरित एक और फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसके लिए जाने-माने निर्देशक इम्तियाज भट्ट ने फिल्म निर्माता विजय कुमार से हाथ मिलाया है।

तपोभूमिः आखिरी सलाम का हुआ ऐलान

फिल्म की कहानी जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के बलिदान पर आधारित है, जिसका नाम “तपोभूमि: आखिरी सलाम” है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज़ भट्ट करेंगे, जिसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। खास बात ये है कि फिल्म किसी काल्पनिक कहानी पर नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों से जुड़ी सच्ची घटनाओं और जमीनी हकीकतों पर आधारित है।

आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष

वैसे तो सेना के जवानों की बहादुरी को दिखाती कई फिल्में बनी हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में जोश भी भरा और जवानों की शहादत पर आंसू बहाने पर भी मजबूर किया। लेकिन, इस फिल्म में जम्मी और कश्मीर में तैनात उन पुलिसवालों की कहानी दिखाई जाएगी, जो में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के दौरान अपनी जान गंवा देते हैं। इस फिल्म के साथ जम्मू और कश्मीर के पुलिस जवानों की बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और व्यक्तिगत बलिदान को यथार्थ रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक सच्ची श्रद्धांजलि

फिल्म का निर्देशन इम्तियाज भट्ट और विनय कुमार सिंह कर रहे हैं। साउंड गियर प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म को विजय कुमार (T3S एंटरटेनमेंट) और एम. तस्लीम (वर्धन फ़िल्म प्रोडक्शंस) प्रोड्यूस कर रहे हैं। मेकर्स का कहना है कि ये ‘तपोभूमिः आखिरी सलाम’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक सच्ची श्रद्धांजलि है। फिल्म की स्टारकास्ट और शूटिंग शेड्यूल को लेकर भी जल्द ऐलान की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः टीवी के मशहूर कपल का शादी के 14 साल बाद हुआ तलाक, खुद किया ऐलान, बच्चों को लेकर कही ये बात

2025 की फिल्म, डायरेक्टर ने दांव पर लगाया घर, गिरवी रखे पत्नी के गहने, बिना हीरो-हीरोइन दी ‘सैयारा’ को टक्कर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *