उपलब्धियों से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहा एक्टर, गर्लफ्रेंड की नौकरानी से रेप का लगा आरोप, बेटा खा चुका है जेल की हवा


Aditya pancholi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@THEADITYAPANCHOLI
आदित्य पंचोली

आज हम जिस बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कई फिल्मों में साइड रोल कर मशहूर हो गए। उनका जन्म 4 जनवरी को हुआ था और इस साल वो अपना 61वां जन्मदिन मनाएंगे। वह टीवी और हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। चॉकलेटी चेहरे के साथ उन्होंने 90 के दशक में कई सुपरस्टार की फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए और दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि आदित्य पंचोली हैं, जिन्हें हीरो की जगह कई नेगेटिव किरदार निभाने के लिए मिले। वह अपनी उपलब्धियों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में थे। उन पर गर्लफ्रेंड की नौकरानी का रेप करने का भी आरोप लगा था। वहीं उनके बेटा सूरज पंचोली अपनी गर्लफ्रेंड की मौत केस में जेल जा चुके हैं।

फिल्मों में विलेन, असल जिंदगी में विवादों से घिरा नाम

फिल्म इंडस्ट्री में आदित्य पंचोली की इमेज बैड बॉय जैसी बन गई। हालांकि, उनका काम भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा है, उनके स्क्रीन पर आते ही सभी की नजर उन्हीं पर टिक जाती थी। वहीं कुछ ही फिल्में करने के बाद सफलता उनके सिर चढ़ कर बोलने लगी। आदित्य पंचोली ने टीवी के शो ‘शहादत’ से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन इंडस्ट्री में अपने तौर-तरीके से काम करने के कारण वह कई तरह के विवादों में भी रहे। आदित्य उस वक्त की मैग्जीन का हॉट टॉपिक हुआ करते थे क्योंकि सबसे ज्यादा उन्हें लेकर ही खबरें छपतीं, जिसमें उनके विवादों का जिक्र हुआ करता था। आदित्य पंचोली का विवादों के चलते उनके करियर पर बुरा असर पड़ा, लेकिन इसके बाबजूद आज वह करोड़ों के मालिक हैं।

एक्टर पर गर्लफ्रेंड की नौकरानी से रेप का लगा आरोप

एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने एक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य पंचोली के खिलाफ रेप की एफआईआर फाइल की थी। शिकायत में आदित्य पर कई बार रेप करने के आरोप लगे थे। इस पर आदित्य पंचोली ने कहा- ‘मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है।’ आदित्य की जिंदगी काफी विवादास्पद रही है, जो अपने काम से ज्यादा विवादों के लिए जाने जाते हैं। मुंबई के जुहू के पब में एक सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ हिंसा करने का आरोप उन पर लग चुका है। 

पिता और बेटे दोनों की जिंदगी रही विवादों से भरी

आदित्य पंचोली के अलावा उनके बेटे सूरज पंचोली भी काफी विवादों में रहे हैं। सूरज का नाम जिया खान के सुसाइड मामले में सामने आया था, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा। उन पर कई आरोप लगे, जिसका बुरा असर उनकी जिंदगी पर पड़ा और काम मिलना बंद हो गया। बता दें कि सूरज पंचोली ने चार साल बाद फिल्म ‘केसरी वीर’ से बॉलीवुड में कमबैक किया था, जो 2025 में रिलीज हुई थी।

ये भी पढे़ं-

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ में टीवी सितारों को क्यों किया गया कास्ट? सौम्या टंडन के को-स्टार ने बताई वजह

2026 में रिलीज होंगे इन 8 फिल्मों के सीक्वल, बड़े पर्दे पर लौटेंगे ये पुराने किरदार, साउथ का भी होगा धमाका

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *