
पुलिस जांच में जुटी
नई दिल्ली: दिल्ली के ली मेरिडियन होटल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने होटल की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से होटल में हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक राजेन्द्र नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, 12.30 बजे करीब पुलिस को कॉल मिली कि एक शख्स ने होटल की 12वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।
मृतक की पहचान परविंदर सिंह के रूप में हुई है। वह 50 साल का था और उसने क्रिसमस के दौरान होटल में स्टे किया था। आज दोपहर को वह ली मेरिडियन होटल के अंदर गया और फिर लिफ्ट लेकर ऊपर गया और 12वीं मंजिल से छलांग लगा दी।
पुलिस को दोपहर में घटना की जानकारी मिली है और वह मामले की जांच की जा रही है।
हालही में दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर एक छात्र ने दी थी जान
नवंबर 2025 में एक छात्र ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। मृतक छात्र के पिता ने आरोप लगाया था कि स्कूल के कुछ शिक्षकों की लगातार मानसिक प्रताड़ना के कारण बेटे ने ये कदम उठाया।
पिता ने आरोप लगाया था कि बेटे ने हताश होकर जान दी। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज की थी। पुलिस का कहना है कि छात्र ने अपने स्कूल बैग में एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने स्कूल के शिक्षकों पर परेशान करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में छात्र ने परिवार से माफी भी मांगी और आखिरी इच्छा जताई कि उसके अंग दान कर दिए जाएं।
