
दीपिका-रणवीर
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में न्यूयॉर्क में NBA गेम देखते हुए नजर आए और उनकी मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा। दोनों अभी यूनाइटेड स्टेट्स में सर्दियों की छुट्टियों पर हैं और इस दौरान उन्हें एक बास्केटबॉल मैच देखते हुए दिखा गया। रणवीर-दीपिका की तस्वीरें और वीडियो देखते ही देखते ऑनलाइन वायरल हो गई। हालांकि, एक्टर पहले से ही अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बाद हर तरफ छाए हुए हैं। अब इस पोस्ट ने एक बार फिर उन्हें और उनकी पत्नी को चर्चा का बिषय बना दिया।
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण का ये लुक हुआ वायरल
रणवीर और दीपिका शुक्रवार, 2 जनवरी को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में न्यूयॉर्क निक्स बनाम अटलांटा हॉक्स गेम में मौजूद थे। मैच देखने आए फैंस ने स्टैंड्स से कपल की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। वायरल हो रहे वीडियो में कपल मैचिंग ब्लैक कपड़ों में ट्विनिंग करते हुए दिखे। दीपिका ने एक चिक और स्टाइलिश लुक अपनाया, जिसमें उन्होंने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था। उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज के साथ अपना लुक पूरा किया। रणवीर ने टी-शर्ट और मैचिंग ट्राउजर के ऊपर ब्लैक जैकेट पहनकर उनके स्टाइल को कॉम्प्लिमेंट किया और अपने कैजुअल लुक को पूरा करने के लिए बीनी पहनी। इस दौरान कपल ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली।
रणवीर का बास्केटबॉल से है खास कनेक्शन
NBA गेम में रणवीर की मौजूदगी भी खास मायने रखती है। 2021 में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने एक्टर को भारत के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। तब से रणवीर बास्केटबॉल को बढ़ावा देने और भारतीय दर्शकों के बीच NBA की पहुंच बढ़ाने के लिए लीग के साथ एक्टिव रूप से काम कर रहे हैं।
रणवीर सिंह धुरंधर 2 से धूम मचाएंगे
काम की बात करें तो रणवीर फिलहाल अपनी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। अब तक फिल्म ने दुनिया भर में 1182.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। एक्टर अगली बार ‘धुरंधर’ के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे जो 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगी। खबरों के मुताबिक, उन्होंने फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ से किनारा कर लिया है।
किंग से दीपिका पादुकोण बॉक्स ऑफिस करेंगी धमाका
दूसरी ओर, दीपिका इस साल शाहरुख खान की ‘किंग’ में नजर आएंगी। उनके पास एटली का मेगा प्रोजेक्ट भी है, जिसका नाम अभी ‘AA22 x A6’ रखा गया है। इसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देने वाली हैं।
ये भी पढे़ं-
Ikkis की कमाई में आया उछाल, अगस्त्य नंदा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
भूल जाएंगे ‘महराजा’-‘दृश्यम’, इस फिल्म का क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे तोते, IMDb पर मिली धांसू रेटिंग
