
आईफोन 18 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
iPhone 18 का इंतजार करने वालों को इस साल मायूसी लगने वाली है। एप्पल इस साल अपनी नई आईफोन सीरीज की लॉन्चिंग के प्लान को बदल दिया है। सामने आई लीक के मुताबिक, इस साल कंपनी iPhone 18 को लॉन्च नहीं करेगी। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं की कंपनी अपना सालाना एप्पल इवेंट आयोजित नहीं करेगी। एप्पल हर साल की तरह इस साल भी सितंबर में अपनी नई आईफोन सीरीज पेश करेगी लेकिन इसमें iPhone 18 नहीं होगा।
एप्पल ने बदल दिया पूरा प्लान
MacRumors की नई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का यह नया iPhone 18 अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हर साल कंपनी अपने स्टैंडर्ड आईफोन के साथ प्रो मॉडल भी लॉन्च करती है। पिछले साल कंपनी ने अपना सबसे पतला आईफोन एयर पेश किया था। इस साल कंपनी अपने स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ एयर का भी सेकेंड जेनरेशन पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का स्टैंडर्ड iPhone 18 अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा।
दो इवेंट होंगे आयोजित
इस साल कंपनी केवल अपना प्रो मॉडल ही लॉन्च करेगी। इसमें iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के साथ-साथ फोल्डेबल आईफोन भी शामिल है। एप्पल अपने स्टैंडर्ड iPhone 18 के साथ iPhone 18e और iPhone Air 2 को अगले साल की शुरुआत में पेश करेगा। इसका मतलब है कि एप्पल अब साल में एक नहीं दो बड़े एप्पल इवेंट का आयोजन करेगा।
यह पहला मौका है, जब एप्पल अपने आईफोन सीरीज की लॉन्चिंग में इतना बड़ा बदलाव करने वाला है। ऐसे में अगर आप भी iPhone 18 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस साल आपको निराशा हाथ लगने वाली है और आपको इसके लिए इंतजार करना होगा। iPhone 18 को कंपनी 2027 में और iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को इसी साल लॉन्च करने वाली है। इस तरह से एप्पल अगले साल की शुरुआत तक अपने कई नए आईफोन पेश कर सकता है।
यह भी पढ़ें –
CES 2026 का काउंटडाउन शुरू, एआई और रोबोटिक्स का होगा दबदबा
Meta की नई प्राइवेसी पॉलिसी बनी ‘सिरदर्द’, एआई के जरिए Faceboook, Instagram यूजर होंगे टारगेट
