
निकाय चुनाव को लेकर प्रचार तेज।
महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव अधिकारियों द्वारा जारी Received Nominations Final Report के अनुसार राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए कुल 33,606 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसमें कुल 893 प्रभाग (वॉर्ड) और 2,869 नगरसेवक पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। बीएमसी चुनाव में भाग लेने वाले कुल 1,700 उम्मीदवारों को शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।
