VIDEO: स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने उखाड़ी ATM, गाड़ी में रखते समय आ गई पुलिस; छोड़कर हुए फरार


एटीएम छोड़कर भागे चोर। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
एटीएम छोड़कर भागे चोर।

झुंझुनूं: जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों के द्वारा एटीएम लूट की एक बड़ी वारदात का प्रयास पुलिस की सतर्कता से नाकाम हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोरों की पूरी करतूत देखी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की आधी रात को करीब 1.30 बजे के आस-पास स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ चोर आए। इसके बाद चोरों ने एक एटीएम को उखाड़ा और फिर उसे ले जाने की कोशिश करने लगे। हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद एटीएम को छोड़कर बदमाश फरार हो गए। 

पूरा मामला मुकुंदगढ़ कस्बे का बताया जा रहा है। यहां कुछ बदमाश एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर आए। इसके बाद इनमें से कुछ बदमाश नीचे उतरे और पास में लगे एटीएम पर गए। यहां चोरों ने सुनियोजित तरीके से एटीएम को उखाड़ लिया। चोर एटीएम को वाहन में रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस की वैन को देखते ही चोरों के होश उड़ गए और चोर वहां से गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। इस तरह से पुलिस की सक्रियता के चलते चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। 

घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल A श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई, ताकि बदमाशों की धरपकड़ की जा सके। वारदात से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पुलिस की गाड़ी आती देख बदमाश स्कॉर्पियो से भागते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस टीमों ने आस-पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया और संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं बदमाशों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (इनपुट- अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें-

बेल्लारी झड़प के बाद विधायक जनार्दन रेड्डी की जान को खतरा? की ‘Z’ सिक्योरिटी की मांग

शादी से इनकार करने पर रफीक ने की रंजिता की हत्या, गले पर चाकू से किया हमला; हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *