टी20 फाइनल में कायरन पोलार्ड से भिड़े पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह, बीच मैच में हुआ बवाल, देखें VIDEO


Kieron Pollard & Naseem Shah- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB/X@ILT20OFFICIAL
कायरन पोलार्ड और नसीम शाह

इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 का फाइनल 4 जनवरी को डेजर्ट वाइपर्स और एमआई एमिरेट्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में वाइपर्स के तेज गेंदबाज नसीम साह और एमआई के कायरन पोलार्ड के बीच नोंकझोंक देखने को मिली। इसका वीडियो ILT20 के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है। यह घटना उस वक्त हुई जब पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे। अंत में नसीम शाह ने पोलार्ड को पवेलियन भेजने का काम किया।

11वें के दौरान हुई ये घटना

एमआई एमिरेट्स की पारी के दौरान 11वें ओवर के दौरान ये घटना घटी। इस ओवर में नसीम शाह गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ की एरिया में डाली थी, इस गेंद को पोलार्ड ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड पर लगी। इसके बाद नसीम पोलार्ड को घूर कर देखने लगे। फिर पोलार्ड भी नसीम के पास गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई। जब ये मामला बढ़ने लगा तब अंपायर ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

फाइनल में कैसा रहा नसीम शाह और पोलार्ड का प्रदर्शन

पोलार्ड के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस मैच में 28 गेंदों में दो चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नसीम शाह ने फाइनल मुकाबले में शंकर गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। इस मैच में उन्होंने पोलार्ड के अलावा आंद्रे फ्लेचर और टॉम बैंटन का विकेट भी अपने नाम किया। इस मैच में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। वह 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए। उन्होंने डेजर्ट वाइपर्स के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई।

मैच जीतने के बाद नसीम शाह ने क्या कहा?

मैच जीतने के बाद नसीम शाह ने कहा कि फाइनल मैच में अलग तरह का प्रेशर होता है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पूरी टीम ने अपना पूरा योगदान दिया। हमारे पास सभी डिपार्टमेंट के लिए अच्छे विकल्प थे और मैनेजमेंट ने उनका सही इस्तेमाल किया। सभी खिलाड़ियों ने 100 फीसदी दिया और नतीजा सबके सामने है। फाइनल मैच की बात करें तो वहां डेजर्ट वाइपर्स ने एमआई एमिरेट्स को 46 रनों से मात दी।

यह भी पढ़ें

ILT20 का खिताब जीतने के बाद सैम करन ने जीता रेड और ग्रीन बेल्ट, टूर्नामेंट में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

ILT20 को मिला नया चैंपियन, MI को मिली हार, सैम करन की कप्तानी में डेजर्ट वाइपर्स ने पहली बार जीता खिताब

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *