ट्रंप ने अब वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को दी धमकी, बोले- ‘अगर सही काम नहीं किया तो…’


Donald Trump (L) Delcy Rodriguez (R)- India TV Hindi
Image Source : AP
Donald Trump (L) Delcy Rodriguez (R)

वॉशिंगटन: वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को चेतावनी दी है। ट्रंप ने ‘द अटलांटिक’ को दिए गए टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा कि वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, अगर वो सही काम नहीं करती हैं तो। ट्रंप का यह बयान उनके पिछले बयानों से अलग है।

बदल गया ट्रंप का बयान

ट्रंप का हालिया बयान शनिवार को रोड्रिग्ज के बारे में की गई उनकी पिछली टिप्पणियों से उलट है।  उन्होंने पहले कहा था कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रोड्रिग्ज से बात की थी और वह वेनेजुएला में लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए अमेरिका द्वारा जरूरी समझे जाने वाले कदम उठाने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने अब कहा, “अगर वह सही काम नहीं करती हैं, तो उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, शायद मादुरो से भी ज्यादा भारी।”

‘मादुरो और उनकी पत्नी को रिहा करे अमेरिका’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले शनिवार को न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो “वह करती हैं जो हम चाहते हैं,” तो अमेरिका को वेनेजुएला में सेना तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को रिहा करे।  

डेल्सी रोड्रिग्ज के बारे में जानें?

डेल्सी रोड्रिग्ज मूल रूप से वेनेजुएला की राजधानी काराकस की रहने वाली हैं। उनका जन्म 18 मई 1969 को काराकस में ही हुआ था। उनके पिता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज एक प्रमुख वामपंथी नेता थे, जिन्होंने 1970 के दशक में लीगा सोशलिस्टा नाम की मार्क्सवादी राजनीतिक पार्टी की स्थापना की थी। निकोलस मादुरो ने कई बार डेल्सी की राजनीतिक क्षमता और दृढ़ता की प्रशंसा की है। उन्होंने उन्हें शेरन जैसे शब्दों से संबोधित किया, जो उनकी मजबूत और निडर छवि को दर्शाता है। डेल्सी ने वेनेजुएला की सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं, जिनमें विदेश मंत्री, संचार मंत्री, संविधान सभा की अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति जैसे अहम दायित्व शामिल हैं। वे चावेज और मादुरो दोनों के दौर में प्रमुख और विश्वसनीय हस्ती रही हैं।

यह भी पढ़ें:

₹1530000000000000 का तेल, ट्रंप ने वेनेजुएला में किया खेल, जानिए अब कौन होगा अगला टारगेट?

वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई ट्रंप पर भारी पड़ेगी? मादुरो की गिरफ्तारी से बिफरा चीन, तुरंत रिहा करने की मांग

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *