सनी देओल को पैप्स पर क्यों आया था गुस्सा? हेमा मालिनी ने बताई वजह, बोलीं- ‘बहुत हैरेसमेंट हुआ…’


hema malini- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI
सनी देओल, हेमा मालिनी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इससे पहले दिग्गज अभिनेता करीब एक महीने तक बीमार रहे। उन्हें नवंबर के शुरुआती हफ्ते में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस बीच लगातार अस्पताल और उनके घर के बाहर पैप्स का तांता लगा रहा। इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पैपराजी पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आए थे। अब हेमा मालिनी ने सनी देओल के इस बर्ताव पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जबरन के अटेंशन और गाड़ियों का पीछा किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की और बताया कि इस दौरान उनके परिवार को काफी परेशान किया गया।

सनी देओल के बर्ताव पर हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी

हेमा मालिनी ने TOI से बात करते हुए सनी देओल के उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें वह पैप्स पर बुरी तरह भड़कते दिखाई दिए थे। सनी देओल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसे लेकर कुछ तो अभिनेता के खिलाफ दिखाई दिए वहीं कुछ ने उनका समर्थन किया और उनके व्यवहार को जायज ठहराया। इस पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने माना कि ऐसे समय में मीडिया का अटेंशन उनके परिवार के लिए ठीक नहीं था।

भावुक और गुस्से में थे सनी- हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा – ‘उस समय सनी बहुत ही भावुक और गुस्से में थे। परिवार उन दिनों बहुत मुश्किल समय से गुजर रहा था। और मीडिया हमारी गाड़ियों का पीछा कर रहे थे, वह हमारी गाड़ियों के पीछे-पीछे भाग रहे थे। बहुत परेशान किया गया उन दिनों, हैरेसमेंट बहुत हुआ था। मैंने सोशल मीडिया पर अपने भी कई वीडियो देखे, जिसमें मेरी आंखें लाल हैं और आंसू बह रहे हैं। इतना कंटेंट अभी भी देख रही हूं, मैं बस लोगों से यही गुजारिश करूंगी कि ऐसे कंटेंट पर विश्वास ना करें।’

मैं बहुत मजबूत महिला हूं- हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने आगे कहा- ‘उन वीडियोज के चलते मेरे जानने वाले मुझे लेकर चिंतित हो गए, कई ने मैसेज किया और मेरा हाल-चाल पूछा। मगर मैं एक बहुत ही मजबूत महिला हूं, अपने इमोशन्स को अपने तक रखती हूं। 20 साल पहले जब मेरी मां का निधन हुआ था तो मुझे लगा था कि मैं उनके बिना कैसे रह पाऊंगी। लेकिन, मैं यहां हूं। जिंदगी हमे यही सिखाती है कि वक्त कभी किसी के लिए नहीं रुकता, मैं अपनी बेटियों को भी यही सिखाती हूं।’

सनी देओल ने लगाई थी पैप्स को फटकार

बता दें, धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद उनके बंगले में वेंटिलेटर पर रखा गया था, ऐसे में उनके बंगले के बाहर लगातार पैप्स की भीड़ जमा हो रखी थी। इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपने घर से बाहर आकर पैप्स को फटकार लगाते दिखे थे। उन्होंने पैप्स से कहा- ‘आपको शर्म लिहाज नहीं है, आपके घर में माता-पिता नहीं हैं।’ हालांकि, काफी गुस्से में होने के बाद भी वह लगातार हाथ जोड़े रहे और परिवार की प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करते भी दिखे।

ये भी पढ़ेंः 10 साल पहले 4 करोड़ में बनी फिल्म, 27 गुना मुनाफा कमाकर बनी सबसे प्रोफिटेबल, भयंकर क्लाइमेक्स देख हिला देश

14 साल की आराध्या हुई मां ऐश्वर्या राय से भी लंबी, न्यूयॉर्क वेकेशन से लौटते हुए मम्मी-पापा संग की ट्विनिंग

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *