Ikkis का पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल, छुट्टी का मिला फायदा, कमाए इतने करोड़


Ikkis box office collection- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AGASTYANANDAAAA_
जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित बायोपिक वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ ने अपने चौथे दिन भी मामूली कलेक्शन के साथ सिनेमाघरों में अपनी दौड़ जारी रखी। हालांकि, बड़ी कमर्शियल फिल्मों से कड़ी टक्कर के कारण इसका बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस सीमित रहा है। ‘इक्कीस’ के चौथ दिन का भी कलेक्शन सामने आ चुका है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 3 दिनों में ठीक-ठाक परफॉर्मेंस किया और अनुमानित 15.15 करोड़ इंडिया नेट कमाए। यहां ‘इक्कीस’ के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी दी गई है।

इक्कीस ने 4 दिन में कमाए इतने करोड़

यह फिल्म 01 जनवरी, 2026 को न्यू ईयर पर रिलीज हुई, जिसे छुट्टी का फायदा मिला और पहले दिन 7 करोड़ के ठीक-ठाक कलेक्शन किया। दूसरे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट आई और यह 3.5 करोड़ रहा, जिसके बाद शनिवार को इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 4.65 करोड़ हो गया। शुरुआती ट्रेड अनुमानों के अनुसार, चौथे दिन, जो इसका पहला रविवार था। ‘इक्कीस’ ने अनुमानित 5 करोड़ कमाए, जिससे इसका चार दिनों का भारत का कुल नेट कलेक्शन 20.15 करोड़ हो गया। यह फिल्म, जिससे अगस्त्य नंदा ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया हैं, जिसमें धर्मेंद्र और असरानी आखिरी बार नजर आए। इसकी सधी हुई कहानी और परफॉर्मेंस के लिए अच्छे रिव्यू मिले हैं।

इक्कीस की ऑक्यूपेंसी

रविवार को ऑक्यूपेंसी ठीक-ठाक देखने को मिली। सुबह के शो में 9.74 प्रतिशत कम दर्शक आए, जबकि दिन भर दर्शकों की संख्या ज्यादा देखने को मिली। दोपहर में 28.15 प्रतिशत, शाम के शो में 37.23 प्रतिशत और रात में 20.59 ऑक्यूपेंसी रही। यह ट्रेंड बताता है कि कुल मिलाकर दर्शकों की संख्या सामान्य बनी हुई है।

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी इक्कीस

इक्कीस फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जो परमवीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे और यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई पर केंद्रित है। यह फिल्म 21 साल की उम्र में उनकी शहादत तक के सफर को दिखाती है और तीन दशक बाद ब्रिगेडियर मदन लाल खेत्रपाल के पाकिस्तान दौरे के बाद की घटनाओं को भी दर्शाती है।

ये भी पढे़ं-

उपलब्धियों से ज्यादा विवादों में रहा एक्टर, गर्लफ्रेंड की नौकरानी से रेप का लगा आरोप, बेटा खा चुका है जेल की हवा

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस तोड़े ये 5 रिकॉर्ड, 1200 करोड़ पर टिकी नजर, अब तक कर चुकी इतनी कमाई

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *