LIVE: महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव में निर्विरोध जीत के साथ महायुति की बढ़त, मुंबई में ‘ठाकरे ब्रदर्स’ की जोड़ी दे रही चुनौती


महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव- India TV Hindi
Image Source : PTI
महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव

Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026 Live: महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। राज्य की कुल 29 महानगरपालिकाओं, जिनमें मुंबई (BMC), पुणे (PMC), ठाणे (TMC) और नागपुर (NMC) जैसे बड़े शहर शामिल हैं, के लिए मतदान 15 जनवरी को निर्धारित किया गया है, जबकि इसके नतीजे अगले ही दिन 16 जनवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया 2 जनवरी को पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब चुनावी दंगल की तस्वीर साफ हो गई है। 

इस चुनाव में सबसे चौंकाने वाला अपडेट यह है कि वोटिंग से पहले ही सत्ताधारी महायुति गठबंधन के 68 उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं, जिनमें बीजेपी के 44, शिवसेना (शिंदे गुट) के 22 और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) के 2 उम्मीदवार शामिल हैं। सबसे अधिक निर्विरोध जीत कल्याण-डोंबिवली और जलगांव जैसे क्षेत्रों में दर्ज की गई है।

वहीं, मुंबई महानगरपालिका (BMC) के रण में इस बार नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं, जहां उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की जोड़ी एक साथ आकर महायुति को चुनौती दे रही है। विपक्षी महाविकास आघाड़ी (MVA) ने निर्विरोध जीत की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया है, जबकि महायुति इसे अपनी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जीत मान रही है।

यहां इस चुनाव से जुड़ी हर जानकारी पढ़ें-





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *