Flipkart के सेल पर मच रही है लूट (Flipkart Big Bachat Days Sale), iPhone 16, Samsung Galaxy S24, 101 CM की टीवी पर भारी छूट


Big Bachat Days Sale- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सेल में मिल रही जोरदार छूट

Big Bachat Days Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिग बचत डेज सेल चल रही है और इसे खत्म होने में केवल चंद घंटे बाकी हैं। इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर टीवी, लैपटॉप, टैबलेट आदि पर भारी छूट मिल रही है लेकिन ये सेल आज रात को खत्म होने वाली है। इस बिग बचत डेज सेल के जरिए आपको अपने पसंदीदा अप्लायंसेज से लेकर गैजेट्स तक पर डिस्काउंटेड खरीदारी करने का मौका मिल रहा है तो देर ना करें।

फोन पर मिलने वाले ऑफर जानिए

iPhone 16 पर भारी छूट


iPhone 16 जिसकी लॉन्च कीमत 79,990 रुपये थी वो अब फ्लिपकार्ट बिग बचत सेल में सभी डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के बाद 56,000 रुपये में मिल सकता है जो कि इसे काफी एट्रेक्टिव डील वाला ऑप्शन बना देता है।

Samsung Galaxy S24 5G 

इसका मार्बल ग्रे कलर वेरिएंट जो कि 8जीबी रैम और 128 जीबी रैम के साथ आ रहा है वो 33 परसेंट ऑफ के साथ मिल रहा है। 74,999 रुपये की कीमत वाला ये फोन आपको 49,999 रुपये में मिल जाएगा और इसके साथ 4000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिल रहा है।

vivo T4 Lite 5G पर अच्छा ऑफर

इसका टाइटेनियम गोल्ड कलर वेरिएंट जिसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल रही है वो आपको 13 परसेंट ऑफ पर 12,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 14,999 रुपये है।

MOTOROLA g57 power 5G

इस फोन के 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन पर 16 परसेंट का ऑफ मिल रहा है और ये 17,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में मिल रहा है।

वॉशिंग मशीन पर मिलने वाली आकर्षक छूट को जानिए

Whirlpool 7 kg Magic Clean 5 Star

ये फुली ऑटोमैटिक मशीन 19,550 रुपये की है जो फ्लिपकार्ट सेल में 22 परसेंट ऑफ के साथ 15,190 रुपये में मिल रही है।

Samsung 7 kg 5 Star

ये टॉप लोडिंग फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन जिसकी कीमत 22,500 रुपये है वो 22 परसेंट ऑफ के साथ 17,490 रुपये पर मिल रही है।

टीवी पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर को जानें

skylive 101.6 cm LED Smart Webos TV

ये टीवी 32,999 रुपये का है जो कि सेल में आपको 16,499 रुपये में मिल सकता है और बैंक ऑफर के जरिए भी इस पर हजारों रुपये का बेनेफिट मिल रहा है।

इन चुनिंदा डील्स के अलावा हेडफोन्स, ब्लूटूथ स्पीकर्स और फ्रिज आदि पर भी शानदार डिस्काउंट मिल रहा है और आपके पास सेल में सस्ती खरीदारी करने का लिमिटेड समय बचा है। 

ये भी पढ़ें

CES 2026: सैमसंग के Galaxy Book 6, Book 6 Pro और अल्ट्रा लॉन्च, AI फीचर्स से पावर्ड डिवाइस हैं दमदार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *