
ओटीटी पर ट्रेंड कर रही 2 साल पुरानी फिल्म
ओटीटी पर पिछले कुछ 1-2 दिन में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है। ओटीटी पर एक 2 साल पुरानी फिल्म अचानक ही ट्रेंड करने लगी है और इसे देखने वालों का तांता लगा हुआ है। जी हां, ओटीटी पर इस 2 साल पुरानी फिल्म को देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसके चलते ये एक बार फिर ट्रेंड कर रही है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी मात्र 5.8 है, उसके बाद भी इसे जमकर देखा जा रहा है। हम बात कर रहे हैं ‘भगवंत केसरी’ की, जो ओटीटी प्लेटऑफर्म जियो हॉटस्टार पर 2 दिनों से खूब देखी जा रही है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्या वजह है कि ये फिल्म 2 साल बाद फिर ट्रेंड कर रही है? तो चलिए हम आपको इस फिल्म के दो साल बाद ट्रेंड करने की वजह बताते हैं।
भगवंत केसरी की कास्ट और कलेक्शन
‘भगवंत केसरी’ 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूल रूप से तेलुगू में बनी इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.8 है और इसमें साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं। उनके अलावा इस फिल्म में काजल अग्रवाल, श्रीलीला और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में अर्जुन रामपाल ने विलेन की भूमिका निभाई है। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म पर मेकर्स ने 65 करोड़ खर्च किए थे और इसने वर्ल्डवाइड 114.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।
‘जना नायगन’ और ‘भगवंत केसरी’ में कनेक्शन
‘भगवंत केसरी’ के यूं अचानक चर्चा में आने की वजह है थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जना नायगन’। थलापति विजय की ये आखिरी फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और ऐसी चर्चाएं हैं कि ‘जना नायगन’ की कहानी ‘भगवंत केसरी’ से प्रेरित है। कई इसे रीमेक भी बता रहे हैं। इन्हीं चर्चाओं के चलते अब ओटीटी पर भगवंत केसरी ट्रेंड कर रही है। हालांकि, जना नायगन के डायरेक्टर एच विनोद का साफ-साफ कहना है कि फिल्म की कहानी किसी अन्य फिल्म से प्रेरित नहीं है। हालांकि, विजय के फैंस खुद ‘जना नायगन’ की रिलीज से पहले ‘भगवंत केसरी’ देख रहे हैं।
क्या है भगवंत केसरी की कहानी?
‘भगवंत केसरी’ की बात करें तो इसकी कहानी नेलाकोंडा भगवंत केसरी के किरदार से शुरू होती है, जो कि एक पूर्व कैदी है। भगवंत केसरी अपने दोस्त और विजी के पिता की एक दुर्घटना में मौत के बाद उसका गार्डियन बन जाता है। भगवंत चाहता है कि विजी अपने पिता की इच्छा पूरी करे और इंडियन आर्मी में भर्ती हो। लेकिन, विजी अपने बचपन के डर के चलते सेना में भर्ती नहीं होना चाहती। वो अपने बॉयफ्रेंड कार्तिक से शादी करके सेट होना चाहती है। इसी बीच कहानी में राहुल संघवी की एंट्री होती है, जो एक बिजनेसमैन है, जो एक प्रोजेक्ट चुराना चाहता है। लेकिन, डिप्टी सीएम उसके खिलाफ सबूत इकट्ठे कर लेता है। राहुल डिप्टी सीएम की हत्या कर देता है, लेकिन उसका पीए सारे सबूत के साथ भाग जाता है और किसी तरह इसे विजी के लैपटॉप में ट्रांसफर कर देता है।
राहुल के गुर्गों के निशाने पर विजी
जैसे ही राहुल के गुर्गों को इसकी भनक लगती है, विजी उनके निशाने पर आ जाती है। भगवंत को जब इसकी खबर लगती है तो वह विजी की रक्षा के लिए आगे आता है। कहानी में तब ट्विस्ट आता है जब राहुल और भगवंत का आमना-सामना होता है, क्योंकि दोनों का एक अतीत है। भगवंत और राहुल फिर आमने-सामने होते हैं और इसके बाद फिल्म की कहानी क्या टर्न लेती है, ये देखने के लिए आप जियो हॉटस्टार का सहारा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः सारा की काली ड्रेस पर टिकी सबकी निगाहें, नीता अंबानी के इन्विटेशन पर फैमिली संग पहुंचे थे सचिन तेंदुलकर
