Weather Update: उत्तर भारत के 15 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, दिल्ली-NCR का तापमान और कम होने की संभावना


 Weather Update- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक सड़क, पेड़, टहनियां समेत सब कुछ जम गया

नई दिल्ली: देश के तमाम राज्यों में ठंड का असर दिखाई दे रहा है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। हालात ये हैं कि उत्तर भारत के 15 जिलों में शीतलहर का अलर्ट है। दिल्ली-NCR का तापमान और कम होने की संभावना है। जम्मू, उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा यूपी,हरियाणा और पंजाब में भीषण कोहरा होने की संभावना है।

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।

इन राज्यों में होगी बारिश

IMD के मुताबिक आज उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में बारिश होगी, जिसका सीधा असर उत्तर भारत पर पड़ेगा। अगले कुछ दिन शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा। ऐसे में लोगों से बहुत सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं पहाड़ के बाद मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में अगले 4-5 दिनों तक भीषण कोहरा छाने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा बर्फबारी

सबसे ज्यादा बर्फबारी जम्मू-कश्मीर में हो रही है। हाल ऐसा है कि सड़कों और मैदानों में अंतर कर पाना मुश्किल हो गया है। बर्फ हटाने के लिए सड़कों पर स्नो कटर मशीनें चल रही हैं और घाटी भारी बर्फबारी से सफेद हो गई है।

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक सड़क, पेड़, टहनियां समेत सब कुछ जम गया है। वादियां बर्फ से ढक गईं हैं। जहां तक नजरें जाएंगी सिर्फ और सिर्फ बर्फ दिखाई देगी। चंबा, मनाली, भद्रवाह और गुलमर्ग तक इलाके सफेद चादर से नजर आ रहे हैं और सैलानी इस अद्भुत नजारे का मजा ले रहे हैं।

हिमाचल के साथ-साथ उत्तराखंड में भी बर्फबारी का दौर जारी है। केदारनाथ में मंदिर परिसर और आसपास के इलाके बर्फ की मोटी चादर से पूरी तरह ढक गए हैं। केदारनाथ धाम में इस सर्दी की दूसरी बर्फबारी हुई है। वहीं देहरादून में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है, जिसे लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी है। IMD की मानें तो पहाड़ी राज्यों में अभी बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *