
मृतक की फाइल फोटो
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दर्दनाक घटना में 26 वर्षीय इंजीनियर की 16वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान निक्षप के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, निक्षप ने यूरोप से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और हाल ही में भारत लौटकर काम शुरू करने वाला था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
16वीं मंजिल से गिरते ही मौत
पुलिस ने बताया कि निक्षप अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरु के शेट्टीहल्ली इलाके में स्थित प्रिंस टाउन अपार्टमेंट्स में रह रहे थे। मृतक के पिता किशोर ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे निक्षप ने उन्हें फोन कर कहा था कि वह जल्द ही घर लौट आएगा। उन्होंने बताया, “सुबह करीब 8:30 बजे हमारे अपार्टमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि का फोन आया और हमें ग्राउंड फ्लोर पर आने को कहा गया। जब हम नीचे पहुंचे, तो देखा कि हमारा बेटा 16वीं मंजिल से गिर चुका था और उसकी मौत हो गई थी।”
सिजोफ्रेनिया से पीड़ित था निक्षप
घटना की सूचना मिलने पर बागलगुंटे पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है। पुलिस को दिए बयान में पिता किशोर ने यह भी बताया कि निक्षप पिछले कुछ वर्षों से सिजोफ्रेनिया से पीड़ित था।
पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें-
एक्सीडेंट के दर्द से परेशान मरीज ने किया सुसाइड, अस्पताल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग
