
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
आज का जमाना सोशल मीडिया का है। हर हाथ में फोन और फोन में सोशल मीडिया के अलग-अलग ऐप आपको देखने को मिल ही जाएंगे। लोग जब भी अपने काम से फ्री हो जाते हैं या फिर खाली बैठे रहते हैं तो वो सोशल मीडिया पर ही स्क्रोल करते हैं। आप भी दिन में कुछ देर ही सही मगर स सोशल मीडिया पर बिताते जरूर होंगे। वहां आप देखते होंगे कि हर दिन तरह-तरह के खूब सारे वीडियो पोस्ट होते हैं और उसमें से कई सारे वायरल भी होते हैं। कई वीडियो इतने फनी होते हैं कि उन्हें जितनी बार देखो, उतनी बार हंसी आती है और अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने शादी के बाद कई बार दुल्हन की विदाई भी देखी होगी। विदाई के दौरान दुल्हन को रोते हुए भी देखा होगा क्योंकि उसे अपने परिवार को छोड़कर जाना जो होता है मगर अभी वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन जिस तरह के रोते नजर आ रही है, वो देख आपको हंसी आ जाएगी। हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें नजर आता है कि दो महिलाओं ने दुल्हन को उठाया हुआ है। एक ने पैर पकड़े हुए हैं और दूसरे ने कंधे की तरफ से उठाया हुआ है और इस दौरान दुल्हन पूरी जान लगाकर रो रही है। इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे उसे इंस्टाग्राम पर knowledgemedia07 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 24 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं वीडियो पर ऊपर लिखा है, ‘इसको विदाई कहें कि विसर्जन।’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- विसर्जन ही कह दो, वही सही रहेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- पार्थ यहां तो धुआंधार विदाई हो रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- वो सब ठीक है, कैमरा मैन की हिम्मत देखो।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Loyality चेक करने के लिए सोशल मीडिया पर आया नया ट्रेंड, जानें देखने के बाद लोगों ने क्या कहा
