नासिक में अर्टिगा और स्कॉर्पियो की हुई भीषण टक्कर, 4 की मौत, 6 जिंदगी की जंग लड़ रहे


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दिंडोरी तालुका में एक नेशनल हाईवे पर दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे चाचड़गांव टोल प्लाजा के पास हुई। एक अर्टिगा कार नासिक से पेठ की ओर जा रही थी। तभी सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो एसयूवी से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।

जान गंवाने वालों में राजस्थान के 3 निवासी

इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, जान गंवाने वालों में से 3 लोग राजस्थान के निवासी थे। दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मृतकों की पहचान राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ निवासी छोगालाल हीरालाल गुर्जर (75), किशनलाल हीरालाल गुर्जर (45) और पूनम गुर्जर (40) के रूप में हुई। वे एसयूवी में जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि दादरा नगर हवेली के सिलवासा निवासी अर्टिगा कार चालक शाहरुख खान फराकत खान (28) की भी दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में कम से कम छह लोग घायल हो गए और उन्हें नासिक जिला अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

ये भी पढ़ें-

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- “सिब्बल जी, सुबह कुत्ता किस मूड में है, ये कैसे पता चलता है?”, आवारा पशुओं पर हुई सुनवाई

तुर्कमान गेट बवाल: रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक, कितने बजे क्या हुआ, टाइमलाइन के जरिए समझिए पूरा माजरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *