BMC चुनाव से पहले मुंबई पुलिस ने फर्जी नोटों की सप्लायर को पकड़ा, 60 हजार के बदले देती थी 1 लाख का जाली माल


फर्जी नोटों की सप्लायर महिला आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
फर्जी नोटों की सप्लायर महिला आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीएमसी (BMC) चुनावों को देखते हुए मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में पुलिस ने जाली नोटों के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को करारा झटका दिया है। मुंबई पुलिस ने झारखंड के साहेबगंज जिले में बांग्लादेश सीमा के पास एक गुप्त ऑपरेशन चलाकर इस मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

उच्च गुणवत्ता के थे नकली नोट

यह गिरफ्तारी पिछले सप्ताह दादर रेलवे स्टेशन के पास हुई। फर्जी नोट बरामदगी से जुड़े मामले में गिरफ्तारी की गई है। बीते सप्ताह शिवाजी पार्क पुलिस ने दादर रेलवे स्टेशन के पास से अमरुद्दीन शेख (61 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 500-500 रुपये के कुल 72 हजार रुपये के हाई क्वालिटी फर्जी नोट बरामद हुए थे। जांच में सामने आया था कि ये नकली नोट बेहद उच्च गुणवत्ता के थे और इनके बांग्लादेश से भारत लाए जाने की आशंका है।

नकली नोटों का इस्तेमाल?

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि अमरुद्दीन शेख इससे पहले भी बड़ी मात्रा में फर्जी नोट बाजार में खपा चुका है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इन नकली नोटों का इस्तेमाल किन इलाकों में और किन माध्यमों से किया गया। इसी मामले में फरार महिला आरोपी जोसना बीबी उर्फ जोसना सेराजुल शेख (49 वर्ष) को राधानगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि वह फर्जी नोटों की सप्लायर थी और 60 हजार रुपये के असली नोट के बदले 1 लाख रुपये के फर्जी नोट उपलब्ध कराती थी। महिला पिछले दो वर्षों से इस अवैध नेटवर्क में सक्रिय थी और करीब 12 से 14 लाख रुपये के फर्जी नोट खपाने का अंदेशा है। फिलहाल, मामले की आगे जांच जारी है।

ये भी पढ़ें-

नासिक में अर्टिगा और स्कॉर्पियो की हुई भीषण टक्कर, 4 की मौत, 6 जिंदगी की जंग लड़ रहे

तुर्कमान गेट बवाल: रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक, कितने बजे क्या हुआ, टाइमलाइन के जरिए समझिए पूरा माजरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *