T20 वर्ल्ड कप को लेकर फ‍िर ग‍िड़ग‍िड़ाया बांग्‍लादेश, ICC को लिखा लेटर, क्या निकलेगा कोई समाधान


Bangladesh Cricket- India TV Hindi
Image Source : AP
बांग्‍लादेश

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में तनाव गहराता जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 8 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को दूसरा औपचारिक लेटर भेजते हुए भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है और एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू को भारत से हटाकर श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग दोहराई है। T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है। बांग्लादेश को टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में प्रस्तावित हैं। हालांकि, मौजूदा हालात में बांग्लादेश ने भारत यात्रा से इनकार कर दिया है।

मुस्ताफिजुर रहमान बने विवाद की जड़

भारत और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच इस तनाव की शुरुआत उस समय हुई जब तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को BCCI के निर्देश पर IPL से रिलीज कर दिया गया। BCCI ने इस फैसले के पीछे चारों ओर हो रहे घटनाक्रम का हवाला दिया, लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। इसके बाद से ही BCB का रुख और सख्त हो गया। PTI से बातचीत में BCB से जुड़े एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल से चर्चा के बाद BCB ने ICC को दोबारा लेटर भेजा है। ICC ने सुरक्षा से जुड़ी आशंकाओं की जानकारी मांगी थी, जिन्हें BCB ने साझा किया है। हालांकि, उन्होंने उस लेटर में क्या लिखा है, उसका खुलासा नहीं किया।

BCB के भीतर भी मतभेद

ऐसा बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भीतर भी मतभेद हैं। एक धड़ा जहां आसिफ नजरुल के सख्त रुख का समर्थन कर रहा है, वहीं दूसरा गुट चाहता है कि ICC और भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत के रास्ते खुले रखें। इस गुट का मानना है कि अगर भारत में बांग्लादेश टीम के लिए बेहतर, पुख्ता और पूरी तरह सुरक्षित इंतजाम किए जाएं, तो समाधान निकाला जा सकता है।

ICC का रुख अब तक साफ नहीं

ICC की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही यह संकेत मिले हैं कि कोलकाता और मुंबई के मुकाबलों को कोलंबो शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि, BCB का दावा है कि ICC ने सुरक्षा चिंताओं के आकलन में सहयोग करने की इच्छा जरूर जताई है। अब सभी की निगाहें ICC के अगले कदम पर टिकी हैं, जो इस संवेदनशील मसले पर बड़ा फैसला ले सकता है।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

WPL 2026 शुरू होने से पहले ही बाहर हुई धाकड़ खिलाड़ी, टीम को लगा तगड़ा झटका

ICC ने 3 प्लेयर्स को खास अवॉर्ड के लिए माना काबिल, किया नॉमिनेट; स्टार भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *