
तुर्कमान गेट इलाके में भड़की हिंसा।
दिल्ली के तुर्कमान गेट हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन जारी है। गुरुवार को पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 6 और लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पुलिस अब हिंसा वाली जगह से सबूतों को इकट्ठा कर रही है। साथ ही सीसीटीवी, ड्रोन और बॉडीकैम के वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस तुर्कमान हिंसा के मामले में अब उन लोगों की भी पहचान करने में जुट गई है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने का काम किया था।
तुर्कमान गेट मामले में 10 बड़े अपडेट
- तुर्कमान गेट पत्थरबाजी के आरोप में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें सुल्तानपुरी के रहने वाले इमरान की गिरफ्तारी भी की गई।
- पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले रखा है, उनसे भी पूछताछ हो रही है।
- जामिया नगर के एक यूट्यूब इन्फ्लूएंसर से भी पूछताछ की जा रही है।
- दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रात भर छापेमारी चलती रही।
- जुम्मे की नमाज के मद्देनजर अमन कमेटी से बैठक भी की जा रही है।
- तुर्कमान गेट, जामिया, चांदनी महल, बल्ली मारन और जामा मस्जिद इलाके में पुलिस अलर्ट मोड में है।
- दिल्ली पुलिस की एडवाइस फै-ए-इलाही मस्जिद में नमाजी की भीड़ इक्कठी न करें, घरों में या आसपास की मस्जिद में नमाज अदा करें।
- जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन के अलर्ट को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात है।
- दिल्ली पुलिस ने घर-घर जुमे की नमाज पढ़ने को कहा है।
- संवेदनशील इलाकों और मस्जिदों के आस-पास दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि आज जुमे की नमाज का दिन है। तुर्कमान गेट के पास दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों और मस्जिदों के आसपास दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस हर आने-जाने वाले शख्स पर नजर रख रही है। जुमे की नमाज के बाद लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। तुर्कमान गेट के साथ-साथ जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, चावड़ी बाजार, ईदगाह, सदर बाजार, बाटला हाउस, जाकिर नगर, शाहीन बाग, निजामुद्दीन, जाफराबाद, मुस्तफाबाद और सीलमपुर और जहांगीरपुरी जैसे संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें-
तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज आज, इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात
तुर्कमान गेट हिंसा मामले में ऐमन रिजवी ने दी सफाई, जारी किया VIDEO संदेश; जानें क्या बोली
