
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए
India vs New Zealand ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का रण 11 जनवरी से शुरू होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है, चोटिल होने की वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसबेल हैं। भारतीय स्क्वाड में कई ऐसे प्लेयर्स शामिल हैं, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
हॉटस्टार ऐप पर आएगी लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क के माध्यम से स्टार के ही अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप आएगी। खास बात ये है कि इस ऐप पर वनडे सीरीज के मैच देखने के लिए क्रिकेट फैंस को कोई भी पैसा नहीं खर्च करना होगा। बस फैंस को अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर वह डाटा खर्च करके बिना किसी परेशानी के ये मुकाबला देख सकते हैं।
श्रेयस अय्यर हो चुके हैं फिट
वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। टीम के पास केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज भी हैं। अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में कैच लेते समय चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में समय गुजारा और फिटनेस पा ली। इसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले और अब उन्हें टीम इंडिया से जुड़ने की मंजूरी भी मिल गई है।
भारतीय टीम का पलड़ा है भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 120 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 62 में भारत ने जीत दर्ज की है और 50 में न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी है। इस तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दूसरी तरफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो पिछले 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। उसमें भारतीय टीम ही जीत हासिल करने में सफल रही है।
यह भी पढ़ें:
तमीम इकबाल को बता दिया भारतीय एजेंट, अब आपस में लड़ने में लगे बांग्लादेशी
RCB vs MI के बीच होगा WPL 2026 का पहला मुकाबला, जानें हेड टू हेड में कौन किस टीम पर है भारी
