
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई
Iran Protest: ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिका की धमकियों का ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने करारा जवाब दिया है और उन्हें पुरानी बातें याद दिलाई हैं। खामेनेई ने कहा कि आज भी, अतीत की तरह, ईरान के बारे में अमेरिका के आकलन गलत साबित हो रहे हैं। शुक्रवार (9 जनवरी) को जुमे की नमाज के बाद खामेनेई ने विरोध प्रदर्शन और दंगों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया और कहा, हमारा देश विदेशियों के भाड़े का सिपाही बनने को बर्दाश्त न करता है और ना कभी करेगा।
देश आपको माफ नहीं करेगा
अमेरिकी और इजरायली साजिश की तरफ इशारा करते हुए खामेनेई ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि आप चाहे जो भी हों, जैसे ही आप किसी विदेशी के लिए भाड़े के सिपाही बनते हैं, या किसी विदेशी के लिए काम करते हैं, तो देश इस हालत में आपको माफ नहीं करेगा।
जो वहां बैठकर घमंड और अहंकार में डूबकर…
डोनाल्ड ट्रंप की हालिया धमकी पर अयातुल्ला अली खामेनेई ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह शख्स (डोनालड ट्रंप), जो वहां बैठकर घमंड और अहंकार में डूबकर पूरी दुनिया पर फैसले सुनाता है, उसे यह भी जान लेना चाहिए कि आम तौर पर दुनिया के तानाशाह और घमंडी ताकतें जैसे फ़िरौन, नमरूद, रज़ा ख़ान, मोहम्मद रज़ा और उसके जैसे लोग ठीक उसी समय गिराए गए, जब उनका अहंकार चरम पर था। बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में धमकी दी थी कि अगर ईरान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा।
खामेनेई ने ईरान में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि “वे किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी ही सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं।” सरकारी टीवी पर प्रसारित होने वाले खामेनेई के इस बयान का सीधा निशाना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर था।”
