Jana Nayagan को UA सर्टिफिकेट मिलने के बाद क्या बच्चे देख सकते हैं थलापति विजय की ये फिल्म?


Jana Nayagan Thalapathy Vijay- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM KVN PRODUCTIONS
थलापति विजय की जना नायकन

थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर लंबे समय से जबरदस्त बज बना हुआ है, जो सुपरस्टाकी आखिरी फिल्म है। जन नेता की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है, जिसके बारे में जानकारी बुधवार को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस KVN ने दी थी। प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि यह फैसला सर्टिफिकेट न मिलने के कारण लेना पड़ा। हालांकि, 09 जनवरी, 2025 को जन नायकन को UA 16+ सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज को लेकर मेकर्स ने कोई अपडेट शेयर नहीं की है। कई फिल्मों को UA सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे हर उम्र के लोग देख सकते हैं, लेकिन क्या इसे 18 साल से कम उम्र के बच्चे देख सकते हैं।

जन नायकन फिल्म क्या बच्चे देख सकते हैं?

थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जन नायकन’ को CBFC से UA 16+ सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब है कि 16 साल से कम उम्र के दर्शक यह फिल्म सिर्फ माता-पिता की देखरेख में ही देख सकते हैं। हालांकि, बच्चों को फिल्म देखने से पूरी तरह रोका नहीं गया है, लेकिन माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे उनके साथ रहें क्योंकि फिल्म में कुछ ऐसे गंभीर विषय, राजनीतिक बातें या सीन हो सकते हैं जो छोटे बच्चों के लिए गलत भी हो सकते हैं। 16 साल और उससे ज्यादा उम्र के वयस्क और टीनएजर बिना किसी रोक-टोक के फिल्म देख सकते हैं।

जन नायकन को मिला UA 16+ सर्टिफिकेट

मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को CBFC को एक्टर से नेता बने विजय की आने वाली फिल्म ‘जना नायकन’ को U/A सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया। 7 जनवरी को हाई कोर्ट ने एक याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को इस अपकमिंग फिल्म को ‘UA 16+’ कैटेगरी के तहत सेंसर सर्टिफिकेट देने का निर्देश देने की मांग की गई थी। अब कोर्ट से फिल्म को हरी झंडी मिल गई है और कोर्ट ने फिल्म को UA सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिया।

बॉबी देओल संग थलापति विजय की पहली फिल्म

एच विनोद के निर्देशन में बनी जना नायकन में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिथा बैजू, मोनिशा ब्लेसी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को जगदीश पलानीसामी, लोहित एनके और वेंकट के नारायण ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचाने को तैयार है।

ये भी पढे़ें-

Jana Nayagan को मिला UA सर्टिफिकेट, मद्रास हाई कोर्ट ने विजय की फिल्म पर सुनाया बड़ा फैसला

Jana Nayagan क्या हिंदी में भी रिलीज हो रही है?

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *