Jana Nayagan New Release Date: अब इस दिन थलापति विजय करेंगे धमाका, इस त्योहार पर रिलीज होगी फिल्म


Thalapathy Vijay- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM TRAILER
थलापति विजय।

एच विनोथ के निर्देशन में बनी और विजय, पूजा हेगड़े तथा ममिथा बैजू अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज को लेकर पिछले कुछ दिनों से अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। यह फिल्म पहले पोंगल के मौके पर 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अचानक सामने आई कानूनी अड़चनों और सेंसर बोर्ड से जुड़ी समस्याओं के कारण इसकी रिलीज को रोकना पड़ा। सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में देरी ने मेकर्स की योजनाओं को पूरी तरह प्रभावित कर दिया और फिल्म तय तारीख पर थिएटर तक नहीं पहुंच सकी।

कानूनी विवाद में फंसी फिल्म

सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने के बाद प्रोडक्शन टीम ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। हालांकि बाद में फिल्म को आवश्यक क्लियरेंस मिल गया, लेकिन तब तक मामला एक कानूनी विवाद का रूप ले चुका था। इस कानूनी खींचतान ने न सिर्फ फिल्म की रिलीज डेट को संदेह के घेरे में डाल दिया, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री और विजय के फैंस के बीच अटकलों और चर्चाओं को भी तेज कर दिया।

मेकर्स ने फिर की रिलीज की तैयारी

इसी बीच एक अहम अपडेट सामने आया जब केरल में ‘जन नायकन’ के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर SSR एंटरटेनमेंट ने फिल्म की नई रिलीज डेट की पुष्टि की। कंपनी ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए घोषणा की कि फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस घोषणा से कम से कम केरल में फिल्म की रिलीज को लेकर स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट हुई है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि मेकर्स अन्य राज्यों में भी इसी तारीख के आसपास फिल्म को रिलीज करने की योजना बना सकते हैं।

jana naygan

Image Source : SSR ENTERTAINMENT X POST

SSR एंटरटेनमेंट का पोस्ट।

क्या है कोर्ट का कहना?

इस पूरे विवाद के दौरान सेंसर से जुड़ा मामला अदालत के दायरे में रहा। मद्रास हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सिंगल जज ने फिल्म के पक्ष में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘जन नायकन’ के खिलाफ उठाई गई शिकायत खतरनाक प्रकृति की है और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। जज ने यह भी सवाल उठाया कि जब फिल्म को पहले ही UA सर्टिफिकेट मिल चुका था तो केवल एक सदस्य की आपत्ति के आधार पर इसे दोबारा जांच के लिए कैसे भेजा जा सकता है। अदालत ने यह स्पष्ट किया कि UA सर्टिफिकेट जारी होने के बाद चेयरपर्सन का अधिकार सीमित हो जाता है।

चीफ जस्टिस की बेंच के सामने पहुंचा मामला

इन टिप्पणियों के बाद कोर्ट ने फिल्म को दोबारा जांच के लिए भेजने के आदेश को रद्द कर दिया और बिना देरी के UA सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए। हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन ने सिंगल जज के आदेश के खिलाफ अपील दायर कर दी है, जिसके बाद यह मामला अब चीफ जस्टिस की बेंच के समक्ष पहुंच गया है। बेंच ने संकेत दिया है कि औपचारिक सबमिशन के बाद अपील पर विचार किया जाएगा।

कब रिलीज होगी फिल्म?

इससे पहले फिल्म के लीगल एडवाइजर ने यह भी कहा था कि रिलीज डेट को लेकर अंतिम फैसला कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा। ऐसे में SSR एंटरटेनमेंट द्वारा 14 जनवरी की रिलीज डेट की पुष्टि एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम मानी जा रही है, जो यह संकेत देती है कि ‘जन नायकन’ जल्द ही दर्शकों तक पहुंच सकती है।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल सूचना के उद्देश्य से तैयार की गई है और चल रही कानूनी कार्रवाई तथा अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के बयानों पर आधारित है। चूंकि मामला अभी मद्रास हाई कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए सभी रिलीज डेट्स और सर्टिफिकेशन की स्थिति कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करती हैं। यह लेख न तो कानूनी सलाह है और न ही फिल्म की रिलीज की आधिकारिक पुष्टि, जो CBFC की लंबित अपील के निपटारे पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें: पिता बनने के बाद विक्की कौशल को सताने लगी चिंता, कैटरीना कैफ के लाडले विहान ने बदली पापा की जिंदगी

Toxic vs Dhurandhar 2: राया और सुपर स्पाई की टक्कर में कौन आगे, 2026 के पहले महाक्लैश के लिए तैयार फैंस

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *