ईरान में खामेनेई सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई गोलियां, तेहरान में 200 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर


Protest In Iran- India TV Hindi
Image Source : AP
Protest In Iran

Iran Violent Protests Death: ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ जनता ने बगावत कर दी है। यहां पिछले 14 दिनों से लोग भारी संख्या में सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। टाइम मैगजीन के मुताबिक डॉक्टर का कहना है कि तेहरान में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है क्योंकि सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई हैं। 

पूरे देश में फैले प्रदर्शन

इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के अनुसार ईरान में 7 जनवरी के बाद से विरोध प्रदर्शन तेजी पूरे देश में फैले हैं। राजधानी तेहरान से लेकर  उत्तर-पश्चिमी ईरान तक लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। इसमें कहा गया है कि प्रदर्शनों से निपटने के लिए सरकार ने कार्रवाई भी तेज कर दी है। कई स्थानों पर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स को भी तैनात किया गया है।

हिंसक हुए विरोध प्रदर्शन

ईरान में जैसे-जैसे प्रदर्शन बढ़े सरकार ने इंटरनेट ब्लैकआउट कर दिया। इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक लोगों की पहुंच सीमित हो गई है। विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। मानवाधिकारों के उल्लंघन का दस्तावेजीकरण करने वाले संगठनों, जिनमें ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी, ईरान ह्यूमन राइट्स और हेंगाव ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स शामिल हैं ने पहले मृतकों की संख्या 40 बताई थी।

खबर अपडेट हो रही है…

यह भी पढ़ें:

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने ट्रंप को कहा घमंडी और तानाशाह, बोले- ‘उनका भी…’

‘हम ग्रीनलैंड को लेकर रहेंगे, चाहे प्यार से या…’, ट्रंप ने दिखाए सख्त तेवर, डेनमार्क को हड़काया

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *