UP vs GG: जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने किया WPL 2026 का आगाज, एश्ले गार्डनर ने खेली मैच विनिंग पारी


GG vs UP- India TV Hindi
Image Source : PTI
गुजरात बनाम यूपी

WPL 2026 का दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात की टीम ने 10 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 197 रन ही बना सकी और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स की टीम ने जीत के साथ इस सीजन का आगाज किया है। 

एश्ले गार्डनर ने गुजरात के लिए लगाया अर्धशतक

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए आई अनुष्का शर्मा ने 30 गेंदों पर 44 रन बनाए। वहीं कप्तान एश्ले गार्डनर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 65 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और छह चौके लगाए। अंत में जॉर्जिया वेयरहम ने 10 गेंदों पर 27 और भारती फुलमाली ने 7 गेंदों पर 14 रन बनाए। यूपी की तरफ से गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट लिए। वहीं शिखा पांडे और डिएंड्रा डॉटिन ने 1-1 विकेट लिए।

बेकार गई लिचफील्ड की पारी

208 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी की टीम को पहला झटका 3 के स्कोर पर लगा, जब किरण नवगिरे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद मेग लैनिंग और फोएब लिचफील्ड के बीच 70 रन की पार्टनरशिप हुई। लैनिंग ने 27 गेंदों पर 30 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद हरलीन देओल शून्य और दीप्ति शर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गई। श्वेता सेहरवात के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा, वह 17 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुई। यूपी के लिए इस मैच में फोएब लिचफील्ड ने 40 गेंदों पर 78 रन बनाए। वह टीम के लिए टॉप रन स्कोरर रहीं। अंत में आशा शोभना ने तेज गति से रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो सकी। आशा ने 10 गेंदों पर 270 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:

टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, NZ सीरीज से पहले कही अपने दिल की बात

तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ कहने पर भड़का बांग्लादेशी कप्तान, बोर्ड को सुना दी खरी-खोटी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *