
अमेलिया केर
महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का पहला मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम के बीच में खेला गया। इस मैच में फैंस को पूरा रोमांच देखने को मिला जिसमें आरसीबी की टीम आखिर में मैच को 3 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। मुंबई इंडियंस को भले ही इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी लेग स्पिन गेंदबाज अमेलिया केर एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब रही जिसमें वह अब WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
ऋचा घोष का विकेट हासिल करते ही मैथ्यूज को छोड़ा पीछे
मुंबई इंडियंस महिला टीम को WPL 2026 के अपने पहले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ काफी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 154 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए एक समय आरसीबी महिला टीम ने भी 65 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। इसके बाद नादिने डी क्लेर्क ने 63 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ आरसीबी महिला टीम को शानदार जीत दिलाने का काम किया। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रही लेग स्पिनर अमेलिया केर का गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 13 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए। अमेलिया केर ने जैसे ही मैच में ऋचा घोष के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया उसी के साथ वह WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गई, जिसमें उन्होंने हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ दिया।
WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
- अमेलिया केर – 42 विकेट
- हेली मैथ्यूज – 41 विकेट
- सोफी एक्लेस्टोन – 36 विकेट
- जेस जोनासन – 33 विकेट
- नताली साइवर ब्रंट – 33 विकेट
हेली और केर के बीच दिखेगी अब रोमांचक जंग
अमेलिया केर ने हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़कर नंबर-1 की कुर्सी को हासिल किया है, जिसमें दोनों ही इस सीजन में मुंबई इंडियंस की स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऐसे में अब मौजूदा सीजन में हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर के बीच नंबर-1 की पोजीशन को लेकर रोमांचक जंग भी देखने को मिलेगी। हेली पहले मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थी, लेकिन सीजन के आगे के मुकाबलों में उनके खेलने की उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस कैसे हार गई जीता हुआ मैच, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताई बड़ी गलती
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब इस टीम ने किया स्क्वाड का ऐलान, 35 साल के खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
