‘बुर्के वाली PM बनी तो सभी का धर्मांतरण…’ ओवैसी के बयान पर ये क्यों बोल गए नितेश राणे?


nitesh rane owaisi- India TV Hindi
Image Source : PTI
मंत्री नितेश राणे ने असदुद्दीन ओवैसी को जवाब दिया है।

मुंबई: महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव से पहले फिर से हिंदू-मुस्लिम की बहस शुरू हो गई है। हिजाब पहनने वाली PM की बात कहकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान ने ऐसा तूफान लाया कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार के मंत्री नितेश राणे ने इसको सीधे गजवा-ए-हिंद से जोड़ दिया। नितेश राणे ने ओवैसी पर पलटवार करते हुए भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की साजिश की बात की। जानें नितेश राणे ने ओवैसी के बयान पर क्या रिएक्शन दिया।

नितेश ने किया ‘गजवा-ए-हिंद’ का जिक्र

नितेश राणे ने कहा, ‘हमारे हिंदू राष्ट्र में रहकर अगर कोई हमारे हिंदुओं को धमकाने की कोशिश करेगा तो, यानी गजवा-ए-हिंद के अंतर्गत इस हिंदू राष्ट्र को इस्लामी राष्ट्र बनाने के लिए जो प्रयास हो रहा है ना उसके शुरुआत बुर्के वाली प्रधानमंत्री की धमकी से है।’

तो क्या हम जय श्रीराम नहीं बोल पाएंगे?

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कल बुर्के वाली कोई प्रधानमंत्री बनती है तो कल हिंदू समाज में सभी का धर्मांतरण करके इस्लामिक राज्य बनाया जाएगा। ओवैसी, ऐसी धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं। मतलब हम हमारे घर की पूजा भी नहीं कर पाएंगे। जय श्रीराम नहीं बोल पाएंगे। आई लव महादेव के बैनर नहीं लगा पाएंगे।’

मंत्री ने जनता से पूछा सवाल

महाराष्ट्र में BJP के मंत्री ने बोले, ‘ये धमकी देने वाले जो लोग हैं ना, इनको वापस महाराष्ट्र में खडे़ रहने देना है कि नहीं। ये अभी आगे जाकर सोचना पड़ेगा।’

ओवैसी ने क्या बयान दिया था?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की वजह से इस देश में हर नागरिक को समान मौके मिलते हैं। इसी संविधान के बल पर हिजाब पहनने वाली महिला एक दिन भारत की PM बनेगी। जाने लें कि ओवैसी का ये बयान महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव से ठीक पहले आया है। यहां 15 जनवरी को वोट डाले जाने हैं और अगले दिन 16 जनवरी को इसका रिजल्ट आएगा।

ये भी पढ़ें-

“महायुति में कोई सौतेला व्यवहार नहीं”, महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले NCP नेता प्रफुल्ल पटेल का Exclusive इंटरव्यू

महाराष्ट्र में कौन है जोड़ी नंबर 1? शिंदे-फडणवीस या राज-उद्धव… BMC चुनाव पर गोविंदा का Exclusive Interview





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *