
गोदान में नजर आएंगी उपासना सिंह।
जब भी ‘गोदान’ की चर्चा होती है, लोगों को मुंशी प्रेमचंद्र की याद आ जाती है। उन्होंने कई ऐसी कहानियां लोगों तक पहुंचाई हैं, जो आज भी दिल को सुकून दे जाती हैं। लेकिन, ‘गोदान’ आज भी लोगों को भावुक कर जाती है। ये मुंशी प्रेमचंद्र के सबसे चर्चित उपन्यास में से एक है, जिसकी कहानी एक गरीब किसान होरी और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन, अब इसी नाम से एक फिल्म बड़े पर्दे पर धमाके के लिए तैयार है, जिसमें दर्शकों को हंसाने वालीं साहिल आनंद, उपासना सिंह और मनोज जोशी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उपासना सिंह एक दम अलग-थलग अंदाज में नजर आने वाली हैं।
साथ नजर आएगी उपासना सिंह-मनोज जोशी की जोड़ी
लंबे समय से इस फिल्म की चर्चा हो रही है, जिसमें उपासना सिंह और दिग्गज अभिनेता मनोज जोशी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इनके अलावा टीवी एक्टर साहिल आनंद भी बड़े पर्दे पर अपना करियर शुरू करने के लिए तैयार हैं। उपासना सिंह, मनोज जोशी और साहिल आनंद के अलावा सहर्ष शुक्ला और सत्येंद्र मौर्या जैसै कलाकार भी गोदान में नजर आएंगे।
हंसाने नहीं, रुलाने आ रही हैं उपासना सिंह
उपासना सिंह आमतौर पर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बुआ के कैरेक्टर के साथ दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। इसके अलावा वह कई हिट फिल्मों में भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिल जीत चुकी हैं। लेकिन, अब वह एक अलग ही अवतार में दिखाई देंगी, जिसे लेकर उनके फैंस के बीच काफी उत्सुकता है। पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें उपासना सिंह का बदला अंदाज देख फैंस हैरान रह गए थे।
गोदान के बारे में
इस फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी एक आस्था और प्यार की अनूठी कहानी है, जो धार्मिक, वैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं पर भी रोशनी डालती है। इस फिल्म के निर्देशक अमित प्रजापति और निर्माता विनोद कुमार चौधरी हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये 6 फरवरी 2026 को ब़े पर्दे पर दस्तक देगी।
ये भी पढ़ेंः प्रभास की ‘द राजासाब’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
