
शहीद सेना के जवान का अंतिम संस्कार
महाराष्ट्र के सातारा जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। भारतीय सेना के जवान प्रमोद जाधव को जब अंतिम विदाई दी गई, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। हादसे में शहीद हुए जवान की शहादत से महज 8 घंटे पहले ही उनकी बेटी का जन्म हुआ था।
हर किसी के आंख से निकले आंसू
अस्पताल में भर्ती पत्नी को स्ट्रेचर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। साथ ही नवजात बेटी को भी गोद में लेकर पिता को आखिरी बार दिखाया गया। ये पल काफी भावुक कर देने वाला था। स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी और गोद में नवजात बेटी को देख हर किसी के आंखों से आंसू निकल रहे थे।
छुट्टी पर आया था सेना का जवान
प्रमोद जाधव छुट्टी पर घर आए थे, ताकि पत्नी की डिलीवरी के समय उनके साथ रह सकें, लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। गांव की गलियों में तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर जब गुजरा, तो हर कोई हाथ जोड़कर खड़ा था।
सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, सलामी दी और आंसुओं के बीच पूरे सम्मान से उन्हें अलविदा कहा। जहां एक तरफ नई जिंदगी बेटी का आगमन हुआ, तो दूसरी तरफ परिवार से एक बहादुर पिता और पति हमेशा के लिए चला गया। पत्नी को जिंदगी भर इस खालीपन के साथ जीना होगा। लेकिन प्रमोद जाधव की शहादत और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
