
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसमें पहला मुकाबला वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें इस सीरीज को जीतकर साल 2026 की शुरुआत बेहतर तरीके से करने पर होगी। ऐसे में पहला मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। टीम इंडिया के स्क्वाड में जहां कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है, तो वहीं कीवी टीम में कुछ नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सभी के प्रदर्शन के पर नजरें रहने वाली हैं।
पहली बार टीम इंडिया वडोदरा के स्टेडियम में खेलेगी मुकाबला
भारतीय टीम ने अभी तक घर पर वडोदरा के BCA स्टेडियम में एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है, ऐसे में सभी की नजरें यहां की पिच के मिजाज को लेकर भी टिकी हुई हैं। इस स्टेडियम में अब तीन महिला वनडे मैच जरूर खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं, तो वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम एक मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही है। वहीं यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद हो सकती है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह यहां की बाउंड्री काफी छोटी होना भी है जहां बल्लेबाज काफी आसानी से बड़ा शॉट खेल सकते हैं। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 से अधिक रन बनाने में कामयाब होगी, लेकिन उसका बचाव करना उनके लिए आसान काम नहीं रहने वाला है।
टीम इंडिया का वनडे में रहा अब तक पलड़ा भारी
वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कुल 120 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम 62 मैचों को जहां जीतने में कामयाब रही है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 50 मैचों में जीत हासिल हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला जहां टाई रहा है तो 7 मैच रद्द हो गए। वहीं न्यूजीलैंड टीम का टीम इंडिया के खिलाफ भारत में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी खराब है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच भारत में कुल 40 वनडे मैच खेले गए हैं और उसमें से भारतीय टीम ने जहां 31 में जीत हासिल की है तो वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ 8 मैचों को जीतने में कामयाब हो सकी है।
ये भी पढ़ें
ODI सीरीज से पहले ही भारतीय टीम की ताकत घटी, अचानक बाहर हुआ धाकड़ प्लेयर; इसे मिल सकता है मौका
IND vs NZ: कैसी होगी पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किसे बैठना होगा बाहर
