गोल्डन ग्लोब्स 2026: ‘गर्लफ्रेंड के 30 साल के होने से पहले….’, 20 साल छोटी GF को लेकर ट्रोल हुए लियोनार्डो डिकैप्रियो, इस तरह किया रिएक्ट


Leonardo Di Caprio, golden globes- India TV Hindi
Image Source : @GOLDENGLOBES/X
लियोनार्डो डीकेप्रियो।

कॉमेडियन और होस्ट निक्की ग्लेजर ने रविवार को आयोजित 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक बार फिर स्टेज पर धमाकेदार वापसी की। लगातार दूसरे साल शो की मेजबानी कर रहीं निक्की ने अपने बेबाक, तीखे और बिना किसी झिझक वाले ओपनिंग मोनोलॉग से पूरे हॉल को हंसी से गूंजा दिया। सेलेब्रिटीज से भरे इस समारोह में उन्होंने न सिर्फ हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों पर मजाक किए, बल्कि साल की सबसे चर्चित कहानियों को भी अपने अंदाज में छेड़ दिया। अपने दूसरे कार्यकाल का जिक्र करते हुए निक्की ग्लेजर ने शुरुआत ही जोरदार पंचलाइन से की।

लियोनार्डो को किया गया ट्रोल

उन्होंने कहा, ‘ठीक विकेड की तरह, मैं सीक्वल के लिए वापस आ गई हूं। और ठीक फ्रेंकस्टीन की तरह, मुझे एक बिना लाइसेंस वाले यूरोपियन सर्जन ने जोड़ दिया है।’ उनकी इस लाइन पर पूरा हॉल तालियों और ठहाकों से भर गया। अपने मोनोलॉग के सबसे तीखे और चर्चित मजाकों में से एक में निक्की ने लियोनार्डो डिकैप्रियो की डेटिंग हिस्ट्री को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, ‘लियोनार्डो डिकैप्रियो का करियर वाकई कमाल का रहा है। ढेरों आइकॉनिक परफॉर्मेंस, हर बड़े डायरेक्टर के साथ काम, तीन गोल्डन ग्लोब और एक ऑस्कर… और सबसे इम्प्रेसिव बात यह है कि आपने यह सब अपनी गर्लफ्रेंड के 30 साल की होने से पहले हासिल कर लिया।’

इस तरह लियोनार्डो ने किया रिएक्ट

इस मजाक पर दर्शकों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। हालांकि इसके बाद निक्की ने मजाकिया अंदाज में माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, ‘लियो, मुझे माफ करना। यह मजाक सस्ता था। मैंने कोशिश की कि ऐसा न करूं, लेकिन सच कहूं तो हमारे पास तुम्हारे बारे में और कुछ है ही नहीं। कुछ तो बताओ! मैं सीरियस हूं।’ इस पर डिकैप्रियो हंसते हुए नजर आए और उन्होंने सहमति में सिर हिलाते हुए निक्की को थम्स अप भी दिया। निक्की ग्लेजर ने इस साल के बेस्ट एक्टर विनर टिमोथी चालमेट की भी तारीफ की। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘वह इतिहास के पहले एक्टर हैं जिन्हें पिंग-पोंग पर बनी फिल्म के लिए मसल्स बनाने पड़े।’ इसके अलावा उन्होंने फिल्म सिनर्स के लिए माइकल बी. जॉर्डन की भी जमकर तारीफ की।

जॉर्डन की नही रुकी हंसी

माइकल बी. जॉर्डन पर मजाक करते हुए उन्होंने कहा, ‘सिनर्स में माइकल ने दो भाइयों का रोल किया था, क्या मुझे यह कहने की इजाजत है? यह थोड़ा अजीब लग रहा है। मेरा मतलब है, उन्होंने जुड़वां भाइयों का किरदार निभाया। मुझे यकीन नहीं हो रहा, हमें दो माइकल बी. जॉर्डन मिल गए!’ यह सुनकर जॉर्डन, जो अपनी मां के पास बैठे थे, खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। अपने मोनोलॉग में निक्की ने इस साल की कुछ बड़ी हॉलीवुड कंट्रोवर्सीज का भी जिक्र किया, जिसमें एपस्टीन फाइल्स और इंडस्ट्री डील्स शामिल थीं। उन्होंने नेटफ्लिक्स और वॉर्नर ब्रदर्स की डील पर तंज कसते हुए कहा, ‘तो चलिए असली काम पर आते हैं। हम वॉर्नर ब्रदर्स की बोली $5 से शुरू करेंगे, क्या कोई $5 बोलेगा?’ इसके बाद उन्होंने एपस्टीन फाइल्स की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस हॉल में कई ऐसे ए-लिस्टर्स मौजूद हैं जिनके नाम एक बहुत ज़्यादा एडिट की गई लिस्ट में हैं।

निक्की ग्लेजर ने औरों को भी किया ट्रोल

इसके अलावा उन्होंने शॉन पेन को सेक्सी लेदर हैंडबैग कहा और केविन हार्ट व ड्वेन जॉनसन की जोड़ी को 50 से कम IQ वालों के लिए स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट बता दिया। गौरतलब है कि निक्की ग्लेजर ने पिछले साल गोल्डन ग्लोब्स में पहली बार होस्ट के तौर पर डेब्यू किया था। उनकी बेबाक होस्टिंग और शार्प ह्यूमर को देखते हुए उन्हें तुरंत 2026 एडिशन के लिए फिर से होस्ट करने का मौका दे दिया गया। इस बार भी उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों वह आज हॉलीवुड की सबसे निडर और चर्चित कॉमेडियन्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है ये सीरीज, 8 एपिसोड कर देंगे सिट्टी-पिट्टी गुल, देखने से पहले ही रट लें हनुमान चलीसा

छह हत्याएं, एक हवेली और घंघोर सस्पेंस, क्लाइमैक्स में पटल जाती है मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *